JEE Main Topper Kaushal: कोटा के एलन क्लासरूम स्टूडेंट कौशल विजयवर्गीय ने JEE Main जनवरी सेशन की परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किए हैं. कौशल पिछले 3 साल से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम स्टूडेंट हैं. कौशल ने बताया कि मेरे बड़े भैया अंशुल आईआईटीयन हैं, उनको देखकर ही मैं मोटिवेट हुआ और जेईई की तैयारी के लिए कोटा में एडमिशन लिया.
कौशल ने कहा, 'एलन में फैकल्टीज एक्सपीरियंस्ड होने के साथ ही आपको हमेशा पिछली बार से ज्यादा बेहतर करने के लिए मोटिवेट करते हैं. टीचिंग मैथेडोलॉजी इतनी अच्छी है कि टॉपिक अच्छे से समझ आ जाता है. कोटा के एलन में पढ़ाई के लिए बेस्ट एनवायरमेंट है.'
अपनी तैयारी के बारे में कौशल ने बताया, 'मैं रोज क्लास के बाद जो भी होमवर्क मिलता था, उसको गंभीरता से पूरा करता था. होमवर्क से प्रेक्टिस होने के साथ-साथ डाउट्स भी सामने आते हैं. आप जितने ज्यादा डाउट्स क्लीयर करेंगे, उतनी ही टॉपिक पर आपकी पकड़ मजबूत होगी. मैं रोजाना 10-12 घंटे स्टडी करता हूं.'
इससे पहले कौशल ने 10वीं कक्षा में 98.8 प्रतिशत नंबर हासिल किए थे. 2022 में फिजिक्स, कैमिस्ट्री व एस्ट्रोनॉमी ओलंपियाड की फर्स्ट स्टेज क्लीयर की है. वर्ष 2021 में फिजिक्स एवं 2020 में मैथ्स ओलंपियाड की फर्स्ट स्टेज क्लीयर की है.
कौशल ने बताया, 'हम वैसे तो एमपी के निवासी हैं, लेकिन पापा की बैंक जॉब के चलते शहर बदलते रहते हैं. परिवार मध्यप्रदेश के राजगढ़ ब्यावरा से है, फिलहाल अहमदाबाद में हूं. बड़े भैया आईआईटी कानपुर इलेकिट्रकल ब्रांच में बीटेक करने के बाद अभी आईआईटी दिल्ली से एमटेक कर रहे हैं.'
संजय वर्मा