JEE Main 2026 में इस साल इतना जा सकता है कटऑफ, यहां पर देख लें लिस्ट

JEE Main 2026 में शामिल होने वाले लाखों छात्रों के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है. इस दौरान लाखों छात्रों की नजर कटऑफ पर टिकी है. हालांकि, अभी तक NTA की ओर से आधिकारिक कटऑफ जारी नहीं की गई है लेकिन उससे पहले संभावित कटऑफ को लेकर अनुमान सामने आ गए हैं. 

Advertisement
JEE Mains Exam 2026 के संभावित कटऑफ को लेकर अनुमान सामने आ गए हैं. ( Photo: Pexels) JEE Mains Exam 2026 के संभावित कटऑफ को लेकर अनुमान सामने आ गए हैं. ( Photo: Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

भारत की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षाओं में JEE का नाम भी शामिल है. हर साल लाखों छात्र IIT में एडमिशन लेने के लिए इस परीक्षा को देते हैं. ऐसे में JEE Main 2026 को लेकर छात्रों के मन में सबसे बड़ा सवाल कटऑफ को लेकर होता है. हालांकि, अभी तक NTA ने ऑफिशियल कटऑफ जारी नहीं किया है लेकिन कैटेगरी वाइज संभावित कटऑफ को लेकर अनुमान सामने आ गए हैं. 

Advertisement

ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस बार कितना कटऑफ जा सकता है. 

2026 में क्या है ट्रेंड?

पिछले कुछ सालों के ट्रेंड और कॉम्पिटिशन को देखते हुए एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस साल कटऑफ में थोड़ा हाइक आ सकता है. इसका मतलब है कि छात्रों को अपने लेवल को थोड़ा और अप करने की जरूरत है. 

कैटेगरी वाइस ये है कटऑफ 

  • जनरल (General) कैटेगरी का 93 – 95 तक
  • ईडब्ल्यूएस (Gen-EWS) कैटेगरी का  80 – 82 तक
  • ओबीसी (OBC-NCL)  कैटेगरी के लिए ये 79 – 81 तक
  • एससी (SC) कैटेगरी के लिए ये कटऑफ  60 – 63  तक जा सकता है.
  • एसटी (ST) कैटेगरी का 47 – 50 तक
  • दिव्यांग (PwD) कैटेगरी का 0.001 – 1 तक पर्सेंटाइल जा सकता है

हर साल बढ़ रही है छात्रों की संख्या 

हर साल परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या में बढ़त हो रही है. ऑनलाइन कोचिंग और फ्री रिसोर्स की वजह से छोटे शहरों में भी JEE परीक्षा का लेवल बढ़ता जा रहा है. इसकी वजह से छात्रों की संख्या में हर साल उछाल देखने को मिल रहा है.

Advertisement

उम्मीदवारों को दी गई सलाह 

इस दौरान उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट जारी होते ही वे अपना स्कोरबोर्ड ध्यान से जांचें, कैटेगरी के हिसाब से कटऑफ से तुलना करें और आगे की प्लानिंग करें. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement