JEE Main Exam को लेकर बड़ी खबर... बदल गया टाइम टेबल, कब होगी परीक्षा?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सेशन 1 एग्जाम की तारीखों में बदलाव किया है. ऐसे में जिन भी उम्मीदवारों ने सेशन 1 परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वे नई तारीखों को जान लें. अब ये परीक्षाएं 21 जनवरी से लेकर 29 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी. इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Advertisement
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सेशन 1 की परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर दिया है.(Photo: Pexels) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सेशन 1 की परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर दिया है.(Photo: Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 09 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

जेईई मेन परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सेशन 1 की परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर दिया है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह नई तारीखों को चेक कर सकते हैं. इससे जुड़ी ज्यादा डिटेल के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

बता दें कि एग्जाम की तारीखों में ये बदलाव परीक्षा की सिटी स्लिप जारी होने के बाद किया गया है. अब जेईई मेन की परीक्षाओं का आयोजन 21 जनवरी से 29 जनवरी, 2026 तक किया जाएगा.

कब होगा कौन-सा पेपर?

बता दें कि पहले ये परीक्षा 21 जनवरी से लेकर 30 जनवरी के बीच आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब ये 29 जनवरी को खत्म होगी. यानी की परीक्षा की अवधि एक दिन कम कर दी गई है. हालांकि, एग्जाम की शुरुआत की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पहला पेपर 21 जनवरी को होना है जिसमें (B.E/B.TECH) से जुड़े विषयों के पेपर होंगे. ये 21 से लेकर 28 तक चलेंगे. इसके बाद पेपर 2 (B.E/B.TECH) 21, 22, 23, 24 और 28 जनवरी को आयोजित होगी. वहीं, 29 जनवरी को पेपर 2 (A)और पेपर 2 (B) का आयोजन होगा. 

Advertisement

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा 

गौर करने वाली बात ये है कि जेईई मेन की परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहला शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर के 12 बजे तक चलेगा. वहीं, दूसरा शिफ्ट दोपहर के 3 बजे से शाम के 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा. 

इस तरह डाउनलोड करें सिटी स्लिप 

  • जेईई मेन सेशन 1 पेपर के लिए सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic पर जाएं. 
  • इसके बाद होम पेज पर जेईई मेन 2026 सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें. 
  • अब अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें. 
  • इसे सबमिट करते ही आपकी एग्जाम सिटी स्लिप ओपन हो जाएगी. 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement