IIT बॉम्बे बना जेईई एडवांस्ड के टॉपर की पहली पसंद... ये है टॉप रैंकर्स के पसंदीदा संस्थान

IIT जैसे नामी संस्थान में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स जेईई जैसे टफ एग्जाम की तैयारी करते हैं. हाई कटऑफ क्लियर होने के बाद ही आईआईटी में एडमिशन मिल पाता है. देश में कुल 23 आईआईटी संस्थान हैं. आइए जानते हैं टॉपर्स सबसे ज्यादा किस आईआईटी में एडमिशन ले रहे हैं.

Advertisement
 जेईई एडवांस्ड के टॉप रैंंकर के पसंदीदा इंस्टिट्यूट में आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी मद्रास शामिल है (Photo: AI-Generated) जेईई एडवांस्ड के टॉप रैंंकर के पसंदीदा इंस्टिट्यूट में आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी मद्रास शामिल है (Photo: AI-Generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT बॉम्बे) इस साल भी जेईई एडवांस्ड टॉपर्स की पहली पसंद बना हुआ है. JoSAA काउंसलिंग के आंकड़ों के मुताबिक, IIT बॉम्बे के बाद कौन-कौन से संस्थान टॉप रैंकर्स के लिए आकर्षक रहे, इसका भी रोचक डेटा सामने आया है. आइए जानते हैं इस साल के टॉप रैंकर्स की प्राथमिकताओं और IIT बॉम्बे की लगातार बढ़ती लोकप्रियता के बारे में.

Advertisement

टॉपर रैंकर की पहली पसंद है आईआईटी बॉम्बे

आईआईटी बॉम्बे टॉपर की पहली पसंद बनकर सामने आ रहा है. JoSAA काउंसलिंग के डेटा के अनुसार, जेईई एडवांस्ड 2025 के टॉप 100 रैंकर्स में से 73 ने आईआईटी बॉम्बे को चुना है.

पिछले सालों में भी आईआईटी बॉम्बे टॉप

आईआईटी बॉम्बे 2020 से टॉपर के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इसे साल 2020 में टॉप 100 रैंकर्स में से 58 स्टूडेंट्स ने, साल 2021 में 62 स्टूडेंट्स, 2022 में 68 स्टूडेंट्स, 2023 में 67 स्टूडेंट्स और 2024 में 72 स्टूडेंट्स ने चुना था.

दूसरे नंबर पर आईआईटी दिल्ली

आईआईटी दिल्ली, जो टॉपर के लिए दूसरा ऑप्शन रहा है. साल 2025 में आईआईटी दिल्ली को टॉप 100 में से 19 ने चुना है. आईआईटी दिल्ली को इससे पहले के सालों में टॉप 100 में से ज्यादा टॉप रैंकर ने चुना था, जहां इसे 2024 में 23 और 2023 में 22 स्टूडेंट्स ने चुना था.

Advertisement

तीसरे नंबर पर आईआईटी मद्रास

आईआईटी मद्रास में को इस साल टॉप 100 रैंकर में से 6 ने चुना है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 2 का था. इसके अलावा साल 2023 में 8 स्टूडेंट्स ने आईआईटी मद्रास को चुना था.

कहां हैं सबसे ज्यादा टॉप रैंकर्स

टॉप 5000 रैंकर्स में से सबसे ज्यादा रैंकर्स ने आईआईटी बॉम्बे को चुना है, 755 स्टूडेंट्स के साथ आईआईटी बॉम्बे टॉप रैंकर का पसंदीदा इंस्टिट्यूट बना हुआ है. इसके साथ, आईआईटी दिल्ली में 577, और आईआई मद्रास को 478 स्टूडेंट्स ने चुना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement