IIT Guwahati: छात्र को मिला सबसे ज्यादा 1.20 करोड़ का पैकेज, प्री-प्लेसमेंट में 21% बढ़त

IIT Guwahati: आईआईटी गुवाहाटी का प्लेसमेंट सीजन चल रहा है और संस्थान ने इस शैक्षणिक वर्ष में प्री-प्लेसमेंट ऑफर में 21% की वृद्धि दर्ज की है. इस साल सबसे ज्यादा पैकेज 1.20 करोड़ रुपये का दर्ज किया गया है. पिछले साल के 56 लाख रुपये के मुकाबले इस साल सबसे ज्यादा पैकेज 1.20 करोड़ रुपये का है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

IIT गुवाहाटी का प्लेसमेंट सीजन चल रहा है. संस्थान ने इस शैक्षणिक वर्ष में प्री-प्लेसमेंट ऑफर में 21% की वृद्धि दर्ज की है. इस साल संस्थान को ऑफर किया गया हाइएस्ट पैकेज 1.20 करोड़ रुपये का है. यह आईआईटी गुवाहाटी के लिए अब तक का उच्चतम प्री-प्लेसमेंट ऑफर है. इस वर्ष, 2021-22 शैक्षणिक वर्ष में प्राप्त 179 प्रस्तावों में से 218 प्री-प्लेसमेंट ऑफ़र (पीपीओ) पहले ही प्राप्त हो चुके हैं. अब एक दिसंबर से कैंपस प्लेसमेंट के पहले चरण तक प्री-प्लेसमेंट जारी रहने की उम्मीद है. 

Advertisement

आईआईटी गुवाहाटी के मुताबिक संस्थान में पीपीओ में तेज वृद्धि के पीछे प्रमुख कारण मजबूत इंटर्नशिप प्रोग्राम और छात्रों के लिए आईआईटी गुवाहाटी के सेंटर फॉर करियर डेवलपमेंट द्वारा आयोजित प्री-प्लेसमेंट सेशंस है. इन सत्रों के दौरान उत्कृष्ट परामर्श के साथ-साथ उत्कृष्ट छात्र प्रदर्शन भी खास वजह है. 

आईआईटी गुवाहाटी के सेंटर फॉर करियर डेवलपमेंट के प्रमुख डॉ अभिषेक कुमार ने कहा कि हमने छात्रों को विशिष्ट प्रोफाइल के लिए प्रासंगिक अध्ययन/ पाठ्यक्रम सामग्री तक पहुंचने में मदद करने के लिए तकनीकी क्लबों के साथ सहयोग किया है, जिसके परिणामस्वरूप इस साल पीपीओ में वृद्धि हुई है. 

IIT गुवाहाटी में प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स
    2022-23: 218 (14 नवंबर तक)
    2021-22: 179
    2020-21: 133
    2019-20: 133

पिछले साल के 56 लाख रुपये के मुकाबले इस साल सबसे ज्यादा पैकेज 1.20 करोड़ रुपये का है. ज्यादातर पीपीओ में कोर इंजीनियरिंग, आईटी, फाइनेंस और एनालिस्ट सेक्टर्स शामिल हैं. 

Advertisement

प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स के हाइएस्ट पैकेज 
    2022-23: 1.20 करोड़ प्रति वर्ष (सीटीसी)
    2021-22: 56 एलपीए (सीटीसी)
    2020-21: 64 एलपीए (सीटीसी)
    2019-20: 47 एलपीए (सीटीसी)

प्री-प्लेसमेंट ऑफर दे रही ये कंपनियां 
पीपीओ एसेंचर, एडोब, अमेज़ॅन, एक्स्ट्रिया, एक्जेला, बजाज ऑटो लिमिटेड, बार्कलेज, बीएनवाई मेलन, सिस्को, साइट्रिक्स आर एंड डी, डीशॉ, डेवरेव, फ्लिपकार्ट, फ्रैक्टल एनालिटिक्स, जीई हेल्थ केयर, गोल्डमैन सैक्स, गूगल, आईबीएम सहित बहुराष्ट्रीय निगमों द्वारा बनाए गए थे.इसके अलावा जेपी मॉर्गन, विज्ञापन जगुआर लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड आदि भी शामिल हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement