IIT Bombay Campus Placements: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कॉलेज देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज माने जाते हैं, यहां एडमिशन मिलना भी बड़ी बात है. IIT के संस्थानों में प्रवेश के लिए कैंडिडेट्स को JEE या फिर कॉलेज द्वारा आयोजित क्वालिफाइंग एग्जाम देना होता है. इस कॉलेज से पास आउट हुए छात्र अधिकतर बड़ी-बड़ी कंपनियों में अच्छे पद पर नौकरी पाते हैं. हाल ही में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बंबई (IIT Bombay) के छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट के जरिए एक करोड़ रुपये का पैकेज हासिल किया है, जबकि 63 को इंटरनेशनल ऑफर्स मिले हैं.
85 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट में मिला 1 करोड़ का पैकेज
एजेंसी की खबर के मुताबिक, इस साल के कैंपस प्लेसमेंट के लिए कई बड़ी कंपनियों ने कॉलेज में छात्रों का इंटरव्यू लिया था. यह इंटरव्यू ऑनलाइन माध्यम से लिया गया था, जिसमें 85 छात्रों की 1 करोड़ के पैकेज पर नौकरी लगी है और 63 ऐसे छात्र हैं जिनका इंटरनेशनल प्लेटमेंट हुआ है. छात्रों के प्लेसमेंट को लेकर कॉलेज द्वारा कहा गया कि इस सीजन में कैंपस का दौरा करने वाले टॉप रिक्रूटर एक्सेंचर, एयरबस, एयर इंडिया, एप्पल, आर्थर डी. लिटिल, बजाज, बार्कलेज, कोहेसिटी, दा विंची, डीएचएल, फुलर्टन, फ्यूचर फर्स्ट, जीई-आईटीसी वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण और गूगल जैसी कंपनियां हैं.
कैंपस प्लेसमेंट के लिए आई थीं कई बड़ी कंपनियां
इसके अलावा कंपनियों में होंडा आरएंडडी, आईसीआईसीआई-लोम्बार्ड, आइडियाफोर्ज, आईएमसी ट्रेडिंग, इंटेल, जगुआर लैंड रोवर, जेपी मॉर्गन चेस, जेएसडब्ल्यू, कोटक सिक्योरिटीज, मार्श मैक्लेनन, महिंद्रा ग्रुप, माइक्रोन, माइक्रोसॉफ्ट, मॉर्गन स्टेनली, मर्सिडीज-बेंज, एलएंडटी, एनके, ओला क्वालकॉम, रिलायंस ग्रुप, सैमसंग, शलम्बरगर, स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज, टाटा ग्रुप, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, टीवीएस ग्रुप और वेल्स फ़ार्गो संस्थान में इंटरव्यू लेने आई थीं.
इन क्षेत्रों में लगी सबसे ज्यादा नौकरी
संस्थान द्वारा बताया गया कि इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, आईटी / सॉफ्टवेयर, वित्त / बैंकिंग / फिनटेक, प्रबंधन परामर्श, डेटा विज्ञान और एनालिटिक्स, अनुसंधान, विकास और डिजाइन (Research Development and Design) के फील्ड में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट हुए हैं. संस्थान ने बताया कि जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया, नीदरलैंड, सिंगापुर और हांगकांग में स्थानों के साथ इंटरनेशनल यानी देश से बाहर नौकरी करने के लिए 63 छात्रों का सलेक्शन हुआ है. इस प्लेसमेंट सेल में 85 ऐसे छात्र हैं, जिनकी नौकरी 1 करोड़ के पैकेज पर लगी है.
aajtak.in