HSSC Recruitment 2021: 2385 पटवारी, ग्राम सचिव भर्तियों के लिए एप्लिकेश शुरू, ऐसे करें अप्‍लाई

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पटवारी और ग्राम सचिव पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. 2385 पदों पर ये  भर्तियां की जाएंगी. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार अपने आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
Haryana Staff Selection Commission, HSSC recruitment 2021 Haryana Staff Selection Commission, HSSC recruitment 2021

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST
  • पटवारी व ग्राम सचिव पदों पर होंगी 2385 भर्तियां
  • आवेदन की आखिरी तारीख 22 मार्च 2020 है.

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पटवारी और ग्राम सचिव पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. 2385 पदों पर ये  भर्तियां की जाएंगी. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार अपने आवेदन कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि आयोग की तरफ से दोबारा से भर्तियों के लिए विंडों खोली गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की आखिरी तारीख 22 मार्च 2020 है. 
इसके लिए आप आवेदन शुल्क 25 मार्च 2020 तक जमा कर सकते हैं. 

कितने पदों पर भर्तियां
आयोग इसके जरिए  पटवारी के 1100 पदों पर ग्राम सचिव के लिए 697 पदों पर भर्तियां करने जा रहा है. इन उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. जब लिखित परीक्षा का परिणाम आ जाएंगे तब चयनित उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन किया जाएगा.

आयु सीमा और  शैक्षाणिक योग्यता 
कैनल पटवारी के लिए ग्रेजुएट होना चाहिए औऱ उस पद के लिए 18 से 42 वर्ष होगा. पटवारी पद के लिए भी ग्रेजुएट होना जरूरी है और आयु सीमा 17 से 42 वर्ष होनी चाहिए. ग्राम सचिव पद के लिए भी ग्रेजुएशन चाहिए और आयु सीमा 17 से 42 वर्ष होना अनिवार्य है. 

Advertisement

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग को इन पदों के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा.
सामान्य वर्ग की महिलाएं जो हरियाणा से ही है उन्हें शुल्क के तौर पर 50 रुपये होना चाहिए.
हरियाणा के ही एससी, बीसी वर्ग के पुरुषों के लिए आवेदन शुल्क महज 25 रुपये तय किया गया है.
एससी, बीसी वर्ग की महिलएं जो हरियाणा से ही हो उन्हें आवेदन फीस के लिए 13 रुपये का भुगतान करना होगा.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement