Board Exam 2021: आज शिक्षकों से बात करेंगे शिक्षा मंत्री निशंक, बोर्ड एग्जाम की तारीखों का कर सकते हैं ऐलान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल आज अपने लाइव संबोधन में शिक्षकों के साथ आगामी बोर्ड परीक्षाओं (Board Exams) पर चर्चा करेंगे. शिक्षा मंत्री मंगलवार (22 दिसंबर) को शाम 4 बजे अपने ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज यानी सोशल मीडिया पर लाइव होंगे. 

Advertisement
Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

आगामी बोर्ड परीक्षाओं (Board Exams 2021) की तारीख का अब जल्दी ही ऐलान हो सकता है. दरअसल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल आज (22 दिसंबर) अपने लाइव संबोधन में शिक्षकों के साथ आगामी बोर्ड परीक्षाओं (Board Exams) पर चर्चा करेंगे. शिक्षा मंत्री मंगलवार (22 दिसंबर) को शाम 4 बजे अपने ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज यानी सोशल मीडिया पर लाइव होंगे. 

Advertisement


चर्चा के दौरान शिक्षक परीक्षाओं से जुड़े सवाल सीधे केंद्रीय शिक्षा मंत्री से पूछ सकेंगे. शिक्षक ट्विटर पर #EducationMinisterGoesLive का उपयोग करके भी अपने प्रश्न पूछ सकते हैं. बता दें कि आमतौर पर CBSE बोर्ड परीक्षाओं की तारीख नवंबर महीने में ही घोषित कर दी जाती है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण इसमें देरी हो रही है.


बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के मन में एग्‍जाम की डेट्स को लेकर संशय है. वहीं, CBSE पहले ही स्‍पष्‍ट कर चुका है कि परीक्षाएं रद्द नहीं होंगी और प्रैक्टिकल एग्‍जाम जल्‍द ही शुरू होंगे. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शिक्षा मंत्री एग्‍जाम की डेट्स पर फैसला सुना सकते हैं.


गौरतलब है कि इससे पहले शिक्षा मंत्री ट्विटर के माध्‍यम से ही छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से परीक्षा आयोजित कराने के संबंध में सुझाव मांग चुके हैं. उन्‍होंने कहा था कि अपना कोई भी सुझाव #EducationMinisterGoesLive हैशटैग के साथ ट्वीट कर सकते हैं.

Advertisement

हालांकि, बड़ी संख्‍या में छात्रों ने शिक्षा मंत्री से परीक्षाएं रद्द या स्‍थगित करने की मांग की थी जिसके बाद उन्‍होंने छात्रों को यह आश्‍वासन दिया था कि परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा. साथ ही कहा था कि किसी भी एग्जाम की तारीख किसी प्रवेश परीक्षा की डेट से क्‍लैश नहीं होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement