आगामी बोर्ड परीक्षाओं (Board Exams 2021) की तारीख का अब जल्दी ही ऐलान हो सकता है. दरअसल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल आज (22 दिसंबर) अपने लाइव संबोधन में शिक्षकों के साथ आगामी बोर्ड परीक्षाओं (Board Exams) पर चर्चा करेंगे. शिक्षा मंत्री मंगलवार (22 दिसंबर) को शाम 4 बजे अपने ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज यानी सोशल मीडिया पर लाइव होंगे.
चर्चा के दौरान शिक्षक परीक्षाओं से जुड़े सवाल सीधे केंद्रीय शिक्षा मंत्री से पूछ सकेंगे. शिक्षक ट्विटर पर #EducationMinisterGoesLive का उपयोग करके भी अपने प्रश्न पूछ सकते हैं. बता दें कि आमतौर पर CBSE बोर्ड परीक्षाओं की तारीख नवंबर महीने में ही घोषित कर दी जाती है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण इसमें देरी हो रही है.
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के मन में एग्जाम की डेट्स को लेकर संशय है. वहीं, CBSE पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि परीक्षाएं रद्द नहीं होंगी और प्रैक्टिकल एग्जाम जल्द ही शुरू होंगे. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शिक्षा मंत्री एग्जाम की डेट्स पर फैसला सुना सकते हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले शिक्षा मंत्री ट्विटर के माध्यम से ही छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से परीक्षा आयोजित कराने के संबंध में सुझाव मांग चुके हैं. उन्होंने कहा था कि अपना कोई भी सुझाव #EducationMinisterGoesLive हैशटैग के साथ ट्वीट कर सकते हैं.
हालांकि, बड़ी संख्या में छात्रों ने शिक्षा मंत्री से परीक्षाएं रद्द या स्थगित करने की मांग की थी जिसके बाद उन्होंने छात्रों को यह आश्वासन दिया था कि परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा. साथ ही कहा था कि किसी भी एग्जाम की तारीख किसी प्रवेश परीक्षा की डेट से क्लैश नहीं होगी.
aajtak.in