Education Minister Live: शिक्षामंत्री आज होंगे लाइव, CBSE असेसमेंट फ्रेमवर्क करेंगे लॉन्‍च 

Education Minister Live: निशंक ने एक ट्वीट में कहा कि CBSE के लिए विज्ञान, गणित, अंग्रेजी का असेसमेंट फ्रेमवर्क आज शाम 5 बजे लॉन्च किया जाएगा. कक्षा 6 से 10 तक पढ़ाए जाने वाले अंग्रेजी, विज्ञान और गणित के सिलेबस के स्तर में सुधार के लिए मूल्यांकन शिक्षा को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के अनुसार किया जा रहा है.

Advertisement
Ramesh Pokhariyal Nishank (File Photo) Ramesh Pokhariyal Nishank (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 24 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

Education Minister Live: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज 24 मार्च को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के असेसमेंट फ्रेमवर्क का शुभारंभ करेंगे. निशंक ने एक ट्वीट में कहा कि CBSE के लिए विज्ञान, गणित, अंग्रेजी का असेसमेंट फ्रेमवर्क आज शाम 5 बजे लॉन्च किया जाएगा. कक्षा 6 से 10 तक पढ़ाए जाने वाले अंग्रेजी, विज्ञान और गणित के सिलेबस के स्तर में सुधार के लिए मूल्यांकन शिक्षा को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के अनुसार किया जा रहा है.

Advertisement

शिक्षामंत्री ने ट्वीट कर कहा, "मैं CBSE और ब्रिटिश काउंसिल द्वारा CBSE योग्यता आधारित शिक्षा परियोजना (CBSE competency-based education project) के हिस्से के रूप में विज्ञान, गणित और अंग्रेजी कक्षाओं के लिए आज असेसमेंट फ्रेमवर्क लॉन्‍च करूंगा."

इससे पहले CBSE ने इस वर्ष के बोर्ड परीक्षार्थियों को अपने थ्‍योरी और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए अपने एग्‍जाम सेंटर बदलने की अनुमति दी है. छात्रों को इसके लिए अपने स्‍कूल को अनुमति पत्र भेजना होगा जिसमें वे अपनी पसंद के एग्‍जाम सिटी/सेंटर की जानकारी लिखेंगे. स्‍कूल को यह पत्र भेजने की लास्‍ट डेट 25 मार्च है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement