DU Admission 2023: इस साल डीयू का ये कॉलेज हो गया 'पॉपुलर', सब्जेक्ट ट्रेंड भी बदला

DU Admission 2023: इस साल के डीयूू के लिए आवेदन के आंकड़ों से अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे इस साल कॉलेज और विषय में बदला ट्रेंड नजर आया. इस साल कौन-सा कॉलेज ज्यादा पॉपुलर रहा और कौन से कोर्स में सबसे ज्यादा आवेदन रहे. किस बोर्ड या किस राज्य से ज्यादा आवेदन आए. खबर में सभी आंकड़े द‍िए गए हैं जो बदले ट्रेंड की तरफ इशारा कर रहे हैं. 

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (PTI) प्रतीकात्मक फोटो (PTI)

मानसी मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 27 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

DU Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय दाख‍िले की दौड़ अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है. बुधवार शाम को यूनिवर्सिटी यूजी कोर्सेज की आवेदन प्रक्र‍िया समाप्त हो चुकी है. इस बार स्नातक विषयों (UG Courses) में सीटों की संख्या से तीन गुना से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. 

26 जुलाई शाम 5 बजे से पहले तक अभ्यर्थियों में आवेदन की होड़ लगी रही. डीयू में स्नातक में कुल 71 हजार सीटें हैं और आवेदन दो लाख से ज्यादा आए हैं, इस तरह देखा जाए तो एक सीट पर तीन से ज्यादा छात्रों ने दावेदारी की है. डीयू की ओर से बताए गए डेटा के अनुसार आवेदन बंद होने तक कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के अंतर्गत कुल 2,45,235 विद्यार्थियों ने आवेदन कर दिया था. यह आवेदन पिछले साल से 12पर्सेंट से ज्यादा है. सिर्फ डीयू के लिए नामांकन करने वालों की कुल संख्या 304699 है. अभी तक प्रेफरेंस भरने वाले स्टूडेंट्स की संख्या संख्या 2,00,551 हो चुकी है. खबर लिखने तक यह संख्या आज ढाई लाख के आंकड़े को पार कर चुकी होगी.

Advertisement

इस साल के आवेदन के आंकड़ों से अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे इस साल कॉलेज और विषय में बदला ट्रेंड नजर आया. इस साल कौन-सा कॉलेज ज्यादा पॉपुलर रहा और कौन से कोर्स में सबसे ज्यादा आवेदन रहे. किस बोर्ड या किस राज्य से ज्यादा आवेदन आए. नीचे सभी आंकड़े द‍िए गए हैं जो बदले ट्रेंड की तरफ इशारा कर रहे हैं. 

सबसे ज्यादा छात्र CBSE बोर्ड से 
बीते सालों की ही तरह इस साल भी आवेदन करने वाले 80 फीसद से ज्यादा छात्र सीबीएसई बोर्ड के हैं. इस साल सीबीएसई बोर्ड से कुल 198490 छात्रों ने आवेदन किया है. वहीं CISCE बोड के 9413 स्टूडेंट हैं. तीसरे नंबर पर बिहार बोर्ड से हैं. ये संख्या 7880 है. इससे थोड़ी सी कम संख्या यूपी बोर्ड वालों की है, यूपी बोर्ड से 7622 छात्रों ने आवेदन किया है. पांचवें पायदान पर राजस्थान बोर्ड रहा. इससे 3568 छात्रों ने आवेदन किया है. 

Advertisement

दिल्ली-UP से सबसे ज्यादा एप्लीकेशन 
इस साल सबसे ज्यादा आवेदन 88036 दिल्ली से प्राप्त हुए हैं. दूसरे नंबर पर यूपी 55685 आवेदन और हरियाणा 23442, बिहार 17919 और पांचवें नंबर पर राजस्थान 10623 आवेदन मिले हैं. 

इस साल किरोड़ी मल बना पहली पसंद 
अगर हम इस साल पांच प्रमुख कॉलेजों को मिले आवेदनों की संख्या देखें तो किरोड़ीमल कॉलेज सबसे टॉप पर है. 161533 छात्रों ने इस कॉलेज में दाख‍िले के लिए आवेदन किया है. वहीं दूसरे नंबर पर हिंदू कॉलेज है जिसमें 158548 आवेदन आए हैं. तीसरे पर हंसराज कॉलेज (157162 आवेदन), चौथे नंबर पर रामजस कॉलेज (156068 आवेदन) और टॉप 5 में श्रीवेंकटेश्वर कॉलेज (154375 आवेदन) रहा. पिछले सालों से तुलना करें तो मिरांडा हाउस और एसआरसीसी या सेंट स्टीफंस कोई भी टॉप कॉलेजों में जगह नहीं बना पाया. 

सबसे ज्यादा आवेदन बीकॉम कोर्स के, क्या हो सकती है वजह?  
अगर सब्जेक्ट वाइज ट्रेंड बदलने की बात करें तो इस साल यह भी बदल गया है. पॉलिट‍िकल साइंस या अंग्रेजी में ऑनर्स की जगह इस साल बीकॉम प्रोग्राम के लिए सबसे ज्यादा आवेदन मिले हैं. यहां देखें क्रमवार किस प्रोग्राम को कितने आवेदन मिले हैं. 

बीकॉम-72769 आवेदन 
बीकॉम ऑनर्स-67686 आवेदन 
बीए अंग्रेजी ऑनर्स- 62680 आवेदन 
बीए ऑनर्स पोलिटिकल साइंस- 53803 आवेदन 
बीए ऑनर्स हिस्ट्री--44446 आवेदन 

Advertisement

ऑटोलॉक हुए प्रेफरेंसेज 
सीएसएएस पोर्टल में  गुरुवार, 27 जुलाई, 2023 को शाम 05:00 बजे सहेजे गए प्रेफरेंस ऑटो लॉक कर दिए गए हैं. कल तक 1,77,62,437 प्रेफरेंस सेलेक्ट हो गई थीं. मजेदार तथ्य यह है कि इस साल एक छात्र ने सबसे अधिक 1481 प्रेफरेंस दिए हैं. डीयू ने छात्रों को 1500 से ज्यादा ही प्रोग्राम और कॉलेज की प्रेफरेंसेज दी थीं, जिसमें से छात्रों को अध‍िकतम प्रेफरेंस चुनने को कहा गया था. Important Links
UG की इंफार्मेशन बुलेटिन 2023  के लिए लिंक
CSAS 2023 के लिए लिंक
एडमिशन वेबसाइट लिंक
सीएसएएस रजिस्ट्रेशन लिंक
 

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement