UP पुलिस में 4543 पदों पर सीधी भर्ती, 11 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने 4 हजार 543 पदों पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इनमें SI के 4 हजार 242, प्लाटून कमांडर PAC के 135, विशेष सुरक्षा बल के 60 और महिला PAC के 106 पद शामिल हैं. आवेदन 12 अगस्त से 11 सितंबर 2025 तक होंगे. विस्तृत जानकारी और आवेदन लिंक uppbpb.gov.in पर उपलब्ध है.

Advertisement
UP Police Recruitment 2025 (Photo: Representational) UP Police Recruitment 2025 (Photo: Representational)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 12 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने SI (सब-इंस्पेक्टर), प्लाटून कमांडर PAC और गठित महिला PAC वाहिनियों  सहित कुल 4543 पदों पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त 2025 से शुरू होकर 11 सितंबर 2025 तक चलेगी. शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 11 सितंबर है, जबकि शुल्क एडजस्टमेंट 13 सितंबर तक किया जा सकेगा.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, भर्ती में SI (सब-इंस्पेक्टर)  के 4242, प्लाटून कमांडर PAC के 135 पद, प्लाटून कमांडर (विशेष सुरक्षा बल) के 60 पद और बदायूं, लखनऊ और गोरखपुर में गठित महिला PAC वाहिनियों के लिए 106 महिला पद शामिल हैं. शासनादेश के तहत इस भर्ती में अधिकतम आयु सीमा में सभी वर्गों को एक बार के लिए तीन वर्ष की छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: जल्द शुरू होगी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती, भरे जाएंगे 4534 दारोगा पद, जानें आवेदन को लेकर अपडेट

आवेदन से पहले अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराना अनिवार्य होगा, जिसकी प्रक्रिया 31 जुलाई से शुरू हो चुकी है. परीक्षा के सभी चरणों में PHOTO, FINGERPRINT और IRIS स्कैन के साथ आधार आधारित e-KYC की जाएगी. आवेदन पत्र में हाल की पासपोर्ट साइज फोटो लगाना अनिवार्य है.

Advertisement

भर्ती में लिखित परीक्षा, अभिलेख सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षण शामिल होंगे. शारीरिक परीक्षण के दौरान स्टेरॉयड, उत्तेजक या नशीले पदार्थ के सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. ऐसा पाए जाने पर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और कानूनी कार्रवाई होगी. विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement