हाथ में काली पट्टी बांधकर शिक्षक कर रहे डिजिटल अटेंडेंस का विरोध, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में डिजिटल अटेंडेंस का शिक्षक विरोध कर रहे हैं. लखनऊ में टीचर्स हाथ में काली पट्टी बांधकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं. उनका कहना है कि वे अटेंडेंस के इस नए तरीके के खिलाफ खड़े हैं.

Advertisement
UP Teachers Protest against Digital Attendance UP Teachers Protest against Digital Attendance

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल अटेंडेंस के फैसले को लेकर शिक्षक सरकार से नाराज हैं. स्कूलों में टीचर्स काली पट्टी बांधकर अटेंडेंस लगाने के इस नए तरीके का विरोध कर रहे हैं. कल (सोमवार) से स्कूलों में डिजिटल अटेंडेंस लगना शुरू होनी थी लेकिन डिजिटल अटेंडेंस के विरोध में शिक्षकों के तमाम संगठन सामने आ गए हैं और यह प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई. 

Advertisement

हाथ में काली पट्टी बांधकर स्कूलों में पढ़ाते दिखे टीचर्स

डिजिटल अटेंडेंस के खिलाफ हाथ में काली पट्टी बांधे हुए स्कूलों में टीचर्स बच्चों को पढ़ा रहे हैं. दरअसल, उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है कि अबसे यूपी के सभी सरकारी स्कूलों में डिजिटल तरीके से शिक्षकों के स्कूल में आने और जाने का समय नोट किया जाएगा. इसको लेकर शिक्षक संगठन के साथ सरकारी स्कूलों के तमाम टीचर्स विरोध कर रहे हैं. शिक्षक संगठनों से जुड़े अध्यापकों ने जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा है. 

आजतक की टीम कल सहारनपुर के प्राइमरी स्कूल पहुंची थी. बातचीत के दौरान स्कूल के टीचर्स ने कहा कि हम यहां पर डिजिटल अटेंडेंस शुरू नहीं करेंगे. वहीं, सहारनपुर की ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) कुमारी कोमल ने कहा कि उनके द्वारा सभी खंड शिक्षा अधिकारी को लेटर जारी कर दिया गया है कि वह अपने अपने क्षेत्र में यह देखें कि कौन-कौन टीचर डिजिटल अटैंडेंस दे रहे हैं और कौन-कौन नहीं दे रहे हैं. बीएसए का कहना है कि जो टीचर डिजिटल अटैंडेंस नहीं दे रहे हैं उन सभी को नोटिस जारी किया जाएगा.

Advertisement

नेटवर्क ना होने के कारण नहीं लग सकी डिजिटल अटेंडेंस

ऐसा ही हाल यूपी के अन्य जिलों का भी है. प्रयागराज में भी प्राथमिक विद्यालयों में शुरू हुई डिजिटल अटेंडेंस को लेकर विरोध हो रहा है. कई टीचर सामने तो आए लेकिन सीधे तौर पर उन्होंने किसी बात को बोलने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि हम शिक्षक संघ के साथ हैं और हम लोग डिजिटल अटेंडेंस के खिलाफ हैं. वहीं, कैमरे के सामने बोलने कतराते भी नजर आए. वहीं, दूसरी तरफ कुछ प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों ने बताया कि डिजिटल अटेंडेंस को लेकर दिक्कते आ रही हैं. प्रयागराज के नीवा प्राथमिक विद्यालय के सुरेश चंद्र प्रधान अध्यापक के मुतबिक वह समय पर तो आ गया, लेकिन मैं प्रयास किया डिजिटल अटेंडेंस में लगा दूं. लेकिन नेटवर्क ना होने के कारण मैं अपनी अटेंडेंस नहीं लगा सका. इसके अलावा जो हमारे दूसरे स्कूल के टीचर भी अपनी अटेंडेंस डिजिटल तरीके नही लगा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement