दिल्ली यूनिवर्सिटी में वाइस-चांसलर स्कीम के तहत इंटर्नशिप करने का मौका, इतना मिलेगा स्टाइपेंड

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने वाइस-चांसलर इंटर्नशिप स्‍कीम 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्‍छुक उम्‍मीदवार इस समर इंटर्नशिप के लिए ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इंटर्नशिप के लिए रजिस्‍ट्रेशन करने की लास्‍ट डेट 30 अप्रैल मई है. इस संबंध में दिल्‍ली यूनिवर्सिटी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल की मदद से जानकारी शेयर की है.

Advertisement
दिल्ली यूनिवर्सिटी दिल्ली यूनिवर्सिटी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

Internship In Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने समर इंटर्नशिप 2025 के लिए आवेदन मांगे हैं. यह इंटर्नशिप "कुलपति इंटर्नशिप योजना (VCIS)" के तहत दी जा रही है. इच्छुक छात्र इस इंटर्नशिप के लिए 30 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट [du.ac.in] या [dsw.du.ac.in] पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. यह इंटर्नशिप जून से जुलाई 2025 तक दो महीने चलेगी, जिसमें चयनित छात्रों को हर हफ्ते 20 घंटे काम करना होगा.

Advertisement

इस योजना में दिल्ली यूनिवर्सिटी के किसी भी कोर्स या स्ट्रीम में पढ़ रहे रेगुलर अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) छात्र आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में पढ़ रहे छात्र या वे छात्र जो पहले इस योजना में भाग ले चुके हैं, वे इसके लिए योग्य नहीं हैं. इस इंटर्नशिप के दौरान प्रतिभागियों को ₹11,025 प्रति महीने का वजीफा मिलेगा. इंटर्नशिप पूरी करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा, जो भविष्य में नौकरी या किसी और इंटर्नशिप में काम आ सकता है.

आवेदन करने के लिए वेबसाइट पर जाएं, वहां ‘Latest@DU’ सेक्शन में जाकर ‘कुलपति इंटर्नशिप योजना (VCIS) समर इंटर्नशिप 2025’ वाले लिंक पर क्लिक करें. फिर आवेदन फॉर्म खोलकर अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें और फॉर्म सबमिट करें. यह इंटर्नशिप छात्रों के लिए सीखने और अनुभव लेने का बेहतरीन मौका है.

Advertisement

दिल्ली विश्वविद्यालय की कुलपति इंटर्नशिप योजना के लिए कैसे अप्लाई करें:

दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर ‘Latest@DU’ सेक्शन खोजने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
‘कुलपति इंटर्नशिप योजना (वीसीआईएस) समर इंटर्नशिप 2025’ शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करें.
आपको आवेदन पोर्टल पर पुनः निर्देशित किया जाएगा; शुरू करने के लिए फॉर्म लिंक पर क्लिक करें.
सभी आवश्यक व्यक्तिगत, शैक्षणिक और इंटर्नशिप विवरणों के साथ आवेदन पत्र भरें.
वैकल्पिक रूप से, उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय की कुलपति इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement