दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती, 5 फरवरी तक करें आवेदन

दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज ने नॉन-टीचिंग भर्ती 2026 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, लैब असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, लाइब्रेरी अटेंडेंट और लैबोरेटरी अटेंडेंट सहित कुल 41 स्थायी पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

Advertisement
दिल्ली यूनिवर्सिटी में सरकारी नौकरी को लेकर नोटिफिकेशन जारी हुआ है. (Photo: X/@Hansraj College, University of Delhi) दिल्ली यूनिवर्सिटी में सरकारी नौकरी को लेकर नोटिफिकेशन जारी हुआ है. (Photo: X/@Hansraj College, University of Delhi)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. DU के मशहूर हंसराज कॉलेज ने साल 2026 के लिए नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत कॉलेज में कुल 41 स्थायी पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार 5 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार 5 फरवरी 2026 तक Samarth Recruitment Portal के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और कुछ पदों के लिए स्किल टेस्ट या इंटरव्यू शामिल हो सकता है.

Advertisement

किन पदों पर निकली है भर्ती?
हंसराज कॉलेज ने अलग-अलग नॉन-टीचिंग पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इनमें शामिल हैं-

एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर – 1 पद
लेबोरेटरी असिस्टेंट – 5 पद
जूनियर असिस्टेंट – 3 पद
लाइब्रेरी अटेंडेंट – 3 पद
लेबोरेटरी अटेंडेंट – 29 पद

हाल ही में जारी अपडेट के मुताबिक लेबोरेटरी अटेंडेंट पदों की संख्या बढ़ाई गई है.

भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी
संस्थान: हंसराज कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी
कुल पद: 41
आवेदन मोड: ऑनलाइन
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 16 जनवरी 2026
आवेदन की अंतिम तारीख: 5 फरवरी 2026
नौकरी की जगह: नई दिल्ली
ऑफिशियल वेबसाइट: www.hansrajcollege.ac.in

कैसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसमें पेपर-I और पेपर-II होंगे. कुछ पदों के लिए स्किल टेस्ट या इंटरव्यू भी लिया जा सकता है. चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई है.

Advertisement

आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार दिल्ली यूनिवर्सिटी के Samarth Recruitment Portal के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने के लिए यह स्टेप्स अपनाएं:
आधिकारिक वेबसाइट https://dunt.uod.ac.in/ पर जाएं.
ऑनलाइन फॉर्म भरें.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
फॉर्म सबमिट करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement