दिल्‍ली: शिक्षकों को 15 दिनों में लगवानी होगी कोरोना वैक्‍सीन, शिक्षा निदेशालय लेगा अपडेट

Delhi School Reopen: निदेशालय ने सभी स्‍कूल के प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वे हर दिन अपने स्‍टाफ और शिक्षकों के वैक्‍सीनेशन की अपडेट पोर्टल पर लगाते रहें. इसके लिए गूगल फॉर्म जारी किया गया है.

Advertisement
Delhi Teachers Vaccination: Delhi Teachers Vaccination:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 16 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST
  • शिक्षकों को पहली डोज 15 दिन के भीतर लेनी होगी
  • स्‍कूल प्रमुख इसकी अपडेट ऑनलाइन पोर्टल पर करेंगे

Delhi School Reopen: दिल्‍ली में अभी कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए स्‍कूलों को बंद रखने का ही फैसला किया गया है. हालांकि, दिल्‍ली सरकार स्‍कूलों को दोबारा शुरू करने से पहले शिक्षक, स्‍टाफ और स्‍टूडेंट्स के फुल वैक्‍सीनेशन के पक्ष में है. इसके लिए अब दिल्‍ली शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्‍कूलों को निर्देश दिया है कि वे अपने शिक्षकों का वैक्‍सीनेशन 15 दिनों के भीतर सुनिश्चित करें.

Advertisement

निदेशालय ने नोटिस जारी कर कहा है कि जिन सरकारी स्‍कूलों के शिक्षकों को अभी तक वैक्‍सीन की पहली डोज़ नहीं लगी है, वे सुनिश्चित करें कि अगले 15 दिनों में उन्‍हें वैक्‍सीन की पहली डोज़ लग जाए. जो पहली डोज़ लगवा चुके हैं वे समय से दूसरी डोज़ लगवाएं यह भी सुनिश्चित करना होगा. नोटिस में कहा गया है कि स्‍टाफ और टीचर्स को जरूरी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.

निदेशालय ने सभी स्‍कूल के प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वे हर दिन अपने स्‍टाफ और शिक्षकों के वैक्‍सीनेशन की अपडेट जारी ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट करते रहें. इसके लिए गूगल फॉर्म जारी किया गया है. DoE ने स्‍पष्‍ट किया है कि शिक्षकों के वैक्‍सीनेशन की अपडेट का काम निर्धारित समय में पूरा हो जाना चाहिए. नोटिस में कोरोना महामारी के दौर में शिक्षकों द्वारा किए गए कामों को भी सराहा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement