दिल्ली में आज बंद रहेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, भारी बारिश के बाद शिक्षामंत्री का ऐलान

राजधानी में हुई मूसलाधार बारिश के बाद दिल्ली की शिक्षामंत्री अतिशी ने ऐलान किया है कि शहर के सभी स्कूल आज (1 अगस्त) को बंद रहेंगे. बता दें कि बुधवार शाम को हुई मूसलाधार बारिश से दिल्ली में कई जगहों पर जलभराव हो गया. लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे. दिल्ली के कई इलाकों में कमर तक पानी भर गया. दोपहिया वाहन चालकों की गाड़ी बंद होने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Advertisement
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से कमर तक पानी भर गया दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से कमर तक पानी भर गया

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 01 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:01 AM IST

राजधानी में हुई मूसलाधार बारिश के बाद दिल्ली की शिक्षामंत्री अतिशी ने ऐलान किया है कि शहर के सभी स्कूल आज (1 अगस्त) को बंद रहेंगे. आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि आज शाम (31 जुलाई को) भारी बारिश और 1 अगस्त को भी मूसलाधार बारिश के पूर्वानुमान की चलते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 1 अगस्त को बंद रहेंगे. 

Advertisement

बता दें कि बुधवार शाम को हुई मूसलाधार बारिश से दिल्ली में कई जगहों पर जलभराव हो गया. लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे. दिल्ली के कई इलाकों में कमर तक पानी भर गया. दोपहिया वाहन चालकों की गाड़ी बंद होने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने लोगों को घर के अंदर रहने, खिड़कियों और दरवाजों को सुरक्षित रखने और गैर जरूरी यात्रा से परहेज करने की सलाह दी है. 

पीटीआई के मुताबिक दिल्ली में हुई भारी बारिश की वजह से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक 22 साल की तनुजा और उनका तीन साल का बेटा प्रियांश गज़ीपुर क्षेत्र की खोड़ा कॉलोनी के पास साप्ताहिक बाजार में गए थे. इस दौरान वह फिसल गए और एक नाले में गिर गए. अधिकारी ने कहा कि दोनों को गोताखोरों और क्रेन की मदद से निकाला गया और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

वहीं, उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी क्षेत्र में एक व्यक्ति मकान ढहने से घायल हो गया. दिल्ली फायर सर्विसेज के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें रॉबिन सिनेमा के पास गांता घर के करीब सब्जी मंडी इलाके में एक घर ढहने को लेकर रात 8:57 बजे फोन आया. पांच फायर ब्रिगेड मौके पर भेजी गईं. एक आदमी को मलबे से बचाया गया. अधिकारी ने कहा कि उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, वहीं एक महिला दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज क्षेत्र में एक दीवार के ढहने से घायल हो गई.

वहीं, पुरानी दिल्ली के दरियागंज क्षेत्र में एक स्कूल की दीवार बाहर खड़ी कारों पर ढह गई. दक्षिण दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र में गलियां लबालब हो गईं. प्रगति मैदान की टनल में जलभराव हो गया. ITO चौराहे, धौलाकुआं क्षेत्र और एयरपोर्ट की ओर सड़क भारी जाम लगा रहा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement