यूपी के मदरसों में योग दिवस मनाने पर मचा बवाल, सपा नेता ने कहा तालीम दिवस मनाएंगे

Yoga Day 2023: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि मदरसों में योग दिवस भला क्‍यों मनाया जाना चाहिए. यह मदरसों का हिस्सा नहीं है. बल्कि, मदरसों में तालीम दिवस मनाया जाना चाहिए.

Advertisement
UP Madarsa Education UP Madarsa Education

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 15 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

Yoga Day 2023: पूरे विश्‍व में 21 जून को अंतराष्‍ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. यह दिन योग एवं प्राणायाम के जीवन में महत्‍व और अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए मनाया जाता है. देशभर में सभी सरकारी दफ्तरों और स्‍कूल कॉलेजों में स्‍टूडेंट्स और टीचर्स साथ मिलकर योग करते हैं. मगर यूपी में अब मदरसों में योग दिवस मनाने को लेकर बवाल छिड़ गया है.

Advertisement

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि मदरसों में योग दिवस भला क्‍यों मनाया जाना चाहिए. यह मदरसों का हिस्सा नहीं है. बल्कि, मदरसों में तालीम दिवस मनाया जाना चाहिए. इससे मदरसे के छात्रों को एहसास दिलाया जा सके कि वह कम पढ़ाई कर रहे हैं, या क्या कमी है. मदरसों में तालीम दिवस मनाया जाना चाहिए, उसमें योग दिवस मनाए जाने का क्या मतलब है. यह सभी कुछ मदरसों में केवल हैरेससमेंट फैलाने के लिए किया जा रहा है, क्योंकि ये चाहते हैं कि मदरसे न चलें और मदरसों के बच्चे मजहबी तालीम हासिल न कर सकें.

वहीं भाजपा की केंद्रीय मंत्री साध्‍वी निरंजन ज्‍योति का कहना है कि उत्तर प्रदेश के मदरसो में भी योग दिवस होगा. समाजवादी पार्टी अगर इसका विरोध कर रही है तो अखिलेश यादव को इसका जबाब देना पड़ेगा और समाजवादी पार्टी के नेता अगर ऐसा कह रहे हैं तो मदरसों में तो योग दिवस मनाना ही पड़ेगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement