CBSE Class 12th Result 2025 Out: Digilocker के जरिए ऐसे चेक करें 12वीं का रिजल्ट, जानें प्रोसेस

CBSE Result 2025: सीबीएसई 12वीं की परीक्षा देने वाले 16 लाख से ज्यादा नतीजों का इंतजार खत्म हो चुका है. सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. 

Advertisement
CBSE Class 12th Result 2025 released CBSE Class 12th Result 2025 released

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

CBSE Result 2025: सीबीएसई 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है. सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. पिछले साल भी बोर्ड ने 13 मई को रिजल्ट जारी किया था. 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर सीबीएसई 12वीं के नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं. कई बार रिजल्ट जारी होते ही साइट क्रैश हो जाती है. ऐसे में आप Digilocker के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: CBSE Board 10th Result Live: रिजल्ट घोषित, 93.66% स्टूडेंट्स पास, ऐसे देख सकते हैं अपनी मार्कशीट

लड़कियों का पास प्रतिशत रहा 91.64
इस साल 12वीं कक्षा में 16,92,794 ने परीक्षा में हिस्सा लिया था और उसमें से 14,96,307 स्टूडेंट पास हो गए हैं. इस वर्ष कुल मिलाकर 44 लाख से अधिक छात्रों ने बोर्ड परीक्षाएं दी हैं. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त हुई थीं, जबकि कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा 4 अप्रैल को आयोजित की गई थी. CBSE बोर्ड 12वीं रिजल्ट में जेंडर वाइज पास प्रतिशत की बात करें तो, इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 91.64 रहा है वहीं, 85.70 रहा है और ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत 100% रहा है. इस साल का रिजल्ट साल 2024 से बेहतर रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले 5.94% बेहतर है.

Advertisement

यहां दिए गए लिंक से डायरेक्ट चेक कर सकते हैं रिजल्ट
cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
results.cbse.gov.in

डिजिलॉकर पर ऐसे चेक करें कक्षा 12वीं के रिजल्ट
स्टेप-1: 'डिजिलॉकर' ऐप डाउनलोड करें.
स्टेप-2: digiLocker.gov.in पर जाएं.
स्टेप-3: अपना रोल नंबर, कक्षा, स्कूल कोड और 6 अंकों का पिन (जैसा कि स्कूल द्वारा प्रदान किया गया हो) दर्ज करें.
स्टेप-4: सत्यापन के लिए अपने पंजीकृत नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें.
स्टेप-5: आपको स्क्रीन पर अपनी मार्कशीट दिख जाएगी. 

लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग कर चेक कर सकते हैं रिजल्ट
सीबीएसई रिजल्ट 2025 की मार्कशीट परीक्षार्थी के रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, स्कूल कोड और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग कर चेक कर सकते हैं. 2024-25 शैक्षणिक सत्र से, सीबीएसई ने शैक्षणिक दबाव और कंपटीशन को कम करने के लिए एक ग्रेडिंग सिस्टम शुरू की है.  इस वर्ष 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में 42 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे. कक्षा 10 की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त हुईं, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 4 अप्रैल को समाप्त हुईं. 2024 में, कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 22,38,827 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 20,95,467 उत्तीर्ण हुए - जिसके परिणामस्वरूप उत्तीर्ण प्रतिशत 93.60% रहा. कक्षा 12 के लिए, 16,21,224 छात्र शामिल हुए और 14,26,420 उत्तीर्ण हुए, जिसके परिणामस्वरूप उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98% रहा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement