CBSE Class 12th Result 2025 Out: Umang ऐप के जरिए ऐसे चेक करें 12वीं का रिजल्ट, जान लें प्रोसेस

CBSE Class 12th Result 2025 released: सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
CBSE Class 12th Result 2025 released CBSE Class 12th Result 2025 released

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

CBSE Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा 12वीं के नतीजे 2025 जारी हो गए हैं. परीक्षा में 88.39 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं. विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. इस साल 12वीं कक्षा में 16,92,794 ने परीक्षा में हिस्सा लिया था और उसमें से 14,96,307 स्टूडेंट पास हो गए हैं. इस वर्ष कुल मिलाकर 44 लाख से अधिक छात्रों ने बोर्ड परीक्षाएं दी हैं. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त हुई थीं, जबकि कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा 4 अप्रैल को आयोजित की गई थी. कई बार रिजल्ट जारी होते ही साइट क्रैश हो जाती है, ऐसे में आप Umang App और SMS के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement

यहां दिए गए लिंक से डायरेक्ट चेक कर सकते हैं रिजल्ट
cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
results.cbse.gov.in

Umang ऐप के माध्यम से कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम देखने का तरीका
स्टेप-1: 'उमंग' ऐप डाउनलोड करें.
स्टेप-2: ऐप खोलें और शिक्षा अनुभाग पर जाएं और 'सीबीएसई' चुनें.
स्टेप-3: अपना परिणाम डाउनलोड करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.

SMS के जरिए ऐसे चेक करें  कक्षा 12 का रिजल्ट
स्टेप-1: मैसेजिंग ऐप खोलें.
स्टेप-2: टाइप करें:cbse 12
स्टेप-3: 7738299899 पर भेजें
स्टेप-4: अपना परिणाम एसएमएस के माध्यम से प्राप्त करें.

सीबीएसई परिणाम देखने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल आवश्यक:
1- स्कूल नंबर
2- रोल नंबर
3- एडमिट कार्ड आईडी
4- जन्मतिथि

CBSE Board 12th result 2025: विजयवाड़ा के छात्रों का सबसे अच्छा प्रदर्शन

विजयवाड़ा: 99.60

  • त्रिवेंद्रम: 99.32
  • चेन्नई: 97.39
  • बेंगलुरु: 95.95
  • दिल्ली पश्चिम: 95.37
  • दिल्ली पूर्व: 95.06
  • चंडीगढ़ 91.61
  • पंचकूला: 91.17
  • पुणे: 90.93
  • अजमेर: 90.40
  • भुवनेश्वर: 83.64
  • गुवाहाटी: 83.62
  • देहरादून: 83.45
  • पटना: 82.86
  • भोपाल: 82.46
  • नोएडा 81.29
  • प्रयागराज 79.53

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement