CBSE Board Exams: बोर्ड एग्जाम से पहले सीबीएसई ने स्टूडेंट्स को किया सावधान, जानें क्या है मामला

CBSE बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं. ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बोर्ड परीक्षा के पेपर पैसे देकर बेचे जा रहे हैं, जिसको लेकर सीबीएस ने आगाह करते हुए नोटिस जारी किया है.

Advertisement
CBSE Board Exams 2024 CBSE Board Exams 2024

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

CBSE Board Paper Leak Fake News: कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं सुचारू रूप से कराने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कई महीनों से अलर्ट पर है. बोर्ड की जांच में यह सामने आया है कि कुछ लोग पेपर लीक की झूठी खबरें फैला रहे हैं. साथ ही छात्रों से पैसे लेकर बोर्ड परीक्षा का पेपर दिलवाने का मामला भी सामने आया है.

Advertisement

ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं बोर्ड एग्जाम के फेक पेपर

सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए यह सूचना दी है. नोटिफिकेशन में सीबीएसई ने कहा, कक्षा 12वीं और 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित की जाएंगी, जिसको लेकर बोर्ड ने विस्तृत व्यवस्थाएं की हैं. पिछले कुछ दिनों में देखा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यू-ट्यूब, फेसबुक, टेलीग्राम, ट्विटर पर पेपर लीक के दावे किए जा रहे हैं साथ ही पैसे देकर बोर्ड परीक्षाओं के पेपर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके अलावा फेक सैंपल पेपर, वीडियोज़, फोटोज़ भी पैसे देकर बेची जा रही हैं जो कि सरासर गलत और फेक हैं.

CBSE Guidelines

सीबीएसई को करें सूचित

इन चीजों से छात्रों और अभिभावकों के बीच हलचल मची है, लेकिन पेपर लीक की यह खबरें गलत हैं. बोर्ड ने ऐसी अफवाहों और लोगों के खिलाफ एक्शन लिया है. सीबीएसई का कहना है कि वह इस तरह की सभी एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए है. फर्जी खबरें फैलाने के मामले से जुड़े पाए जाने पर अनुचित साधन और आईपीसी की विभिन्न धाराएं लगाई जाएंगी. बोर्ड का आग्रह है कि ऐसी किसी भी अफवाह को सच ना मानें और किसी के भी झांसे में ना आएं क्योंकि पेपर लीक नहीं हुआ है. अगर आप ऐसे किसी व्यक्ति से परिचित होते हैं जो पेपर लीक करवाने या झूठी खबर फैलाने के मामले से जुड़ा हुआ है तो तुरंत सीबीएसई की वेबसाइट info.cbseexam @cbseshiksha.in पर सूचित करें.

Advertisement

15 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 13 मार्च 2024 चलेगी, जबकि 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक चलेगी. बोर्ड परीक्षाएं एक ही बार में आयोजित की जाएंगी. शिफ्ट- सभी दिन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement