CBSE Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं विंटर स्कूलों की प्रैक्टिकल एग्जाम डेट्स जारी, यहां देखें

CBSE 10th 12th Board Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है. परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और 10 अप्रैल, 2024 तक जारी रहेंगी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

CBSE 10th, 12th Board Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 विंटर स्कूलों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी है. छात्र, सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर प्रैक्टिल एग्जाम का शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

सीबीएसई विंटर स्कूलों के प्रैक्टिकल कब?
सीबीएसई द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, विंटर स्कूलों के लिए कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए सत्र 2023-24 के लिए सीबीएसई प्रैक्टिकल एग्जाम प्रोजेक्ट या इंटरनल असेसमेंट 14 नवंबर से 14 दिसंबर, 2023 तक आयोजित होंगे.

Advertisement

इस बीच, सीबीएसई ने घोषणा की है कि भारत और विदेशों में सभी संबद्ध स्कूलों के लिए सत्र 2023-24 के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट्स और इंटरनल असेसमेंट 1 जनवरी 2024 से शुरू होने वाले हैं. आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई द्वारा जारी किए गए कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश यहां दिए गए हैं.

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024: महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

  • स्कूल संबंधित विषयों के पाठ्यक्रम का पालन करते हुए विशेष रूप से रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट्स और इंटरनल असेसमेंट आयोजित करने के लिए जिम्मेदार हैं. 
  • सीबीएसई कक्षा 10 के लिए किसी बाहरी परीक्षक की नियुक्ति नहीं करेगा. 
  • बोर्ड कक्षा 10 के लिए प्रैक्टिकल आंसर बुक जारी नहीं करेगा.
  • स्कूल सभी जरूरी व्यवस्थाएं स्वयं करने के लिए जिम्मेदार हैं.

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024: महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

  • कक्षा 12 के एलओसी के माध्यम से प्रायोजित रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए, स्टूडेंट की एलिजिबिलिटी स्टेटस के आधार पर, स्कूल में प्रैक्टिकल एग्जामएं/प्रोजेक्ट/इंटरनल असेसमेंट आयोजित किए जाएंगे.
  • प्रैक्टिकल एग्जाम्स और प्रोजेक्ट असेसमेंट की निगरानी के लिए बोर्ड द्वारा प्रत्येक स्कूल में बाहरी परीक्षक नियुक्त किए जाएंगे. 
  • स्कूल प्राधिकारियों को स्थानीय स्तर पर परीक्षा या परियोजना मूल्यांकन आयोजित करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की अनुमति नहीं है.
  • इसके अलावा, बाहरी परीक्षकों की जानकारी सिस्टम में सुरक्षित रूप से संग्रहीत की जाएगी, और परीक्षा/मूल्यांकन विशेष रूप से इन नियुक्त परीक्षकों द्वारा ही आयोजित किया जाना चाहिए.

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम डेटशीट 2024
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है. परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और 10 अप्रैल, 2024 तक जारी रहेंगी. लगभग 55 दिनों तक चलने वाली ये परीक्षाएं अलग-अलग समय पर आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 और सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की डिटेल्ड डेटशीट जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट्स यानी cbse.gov.in और cbse.nic.in पर आधिकारिक डेटशीट पा सकेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement