Vivekanand Motivational Quotes: बोर्ड एग्‍जाम की तैयारियों में रहें मोटिवेटेड, पढ़ें स्‍वामी विवेकानंद के कोट्स

Motivational Quotes for Students: बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी का स्‍ट्रेस बच्‍चों के मानसिक और शारिरिक दोनो स्‍वास्‍थ्‍य पर असर डालता है. ऐसे में जब भी खुद को खोया हुआ या पिछड़ता महसूस करें, तब स्‍वामी विवेकानंद की कही इन बातों को याद करें और खुद को मोटिवेटेड रखें. 

Advertisement
Vivekanand Quotes for Students Vivekanand Quotes for Students

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

Motivational Quotes for Students: मार्च-अप्रैल का महीना स्‍टूडेंट्स के लिए हमेशा मुश्किल रहता है. बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी का स्‍ट्रेस बच्‍चों के मानसिक और शारिरिक दोनो स्‍वास्‍थ्‍य पर असर डालता है. ऐसे में बच्‍चों के लिए जरूरी है मोटिवेटेड रहना और निराश न होना. अगर आप भी एग्‍जाम्‍स की तैयारियों में जुटे हैं या आपके घर में बच्‍चों के एग्‍जाम हैं, तो स्‍वामी विवेकानंद के ये मोटिवेशनल कोट्स आपको मानस‍िक रूप से और मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

- उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्‍य प्राप्‍त न हो जाए. 
- तुम्‍हें कोई पढ़ा नहीं सकता, कोई आध्‍यात्मिक नहीं बना सकता. तुमको सब कुछ अंदर से सीखना है. आत्‍मा से अच्‍छा कोई शिक्षक नहीं है.
- एक समय में एक काम करो, और ऐसा काम करते समय अपनी पूरी आत्‍मा उसमें डाल दो और बाकी सब भूल जाओ.
- जब जब आप खुद पर विश्‍वास नहीं करते, तब तक आप भगवान पर विश्‍वास नहीं कर सकते.
- चिंतन करो, चिंता नहीं. नये विचारों को जन्‍म दो.

छात्र मेहनत करने से कतई न चूकें, मगर खुद पर सफल होने का दबाव न बनाएं. खुद को मानसिक रूप से स्‍वस्‍थ रखें, तभी पढ़ाई करने का कोई फायदा होगा. जब भी खुद को खोया हुआ या पिछड़ता महसूस करें, तब स्‍वामी विवेकानंद की कही इन बातों को याद करें और खुद को मोटिवेटेड रखें. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement