स्कूल में रील्स बनाती हैं मैडम, टोका तो हमको Instagram पर ब्लॉक कर दीं...Bihar के छात्रों ने खोली सरकारी एजुकेशन सिस्टम की पोल!

Bihar News: छात्र ने बताया कि एक बार उसने इंस्टाग्राम पर ही अपनी मैडम को रील न बनाने की सलाह दी तो उन्होंने ब्लॉक कर दिया. जबकि स्कूल के दूसरे छात्र मैडम के इंस्टा फॉलोअर हैं. अगर सामने से बोलेंगे तो दूसरे छात्र विरोध कर सकते हैं. 

Advertisement
बिहार के छात्र ने स्कूली व्यवस्था की खोली पोल! बिहार के छात्र ने स्कूली व्यवस्था की खोली पोल!

aajtak.in

  • भागलपुर ,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

''BPSC पास मैडम स्कूल में रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं. जब ऐसा करने से मना किया तो मुझे ब्लॉक ही कर दिया गया. स्कूल में सामने से बोल नहीं सकते. अगर बोलेंगे तो दूसरे लोग विरोध में आ जाएंगे.'' बिहार के एक सरकारी स्कूल की शिक्षा व्यवस्था के बारे में कुछ इस तरह का बखान करते हुए छात्र शमी मुस्कुरता है और सुनने वाले खिलखिलाकर हंस पड़ते हैं. 

Advertisement

एक प्राइवेट बस में बिना गाड़ी नंबर की टिकट रसीद लेकर यात्रा कर रहे छात्र शमी ने हमारे सहयोगी 'दी लल्लनटॉप' की चुनावी यात्रा के दौरान बातचीत में स्कूल शिक्षा की बदहाली का दुखड़ा रोया. कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग से चुनकर जितनी भी महिला टीचर सरकारी स्कूलों में पढ़ाने आई हैं, वो पढ़ाने की जगह फिल्मी गानों पर रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं. 

छात्र ने बताया कि एक बार उसने इंस्टाग्राम पर ही अपनी मैडम को रील न बनाने की सलाह दी तो उन्होंने ब्लॉक कर दिया. जबकि स्कूल के दूसरे छात्र मैडम के इंस्टा फॉलोअर हैं. अगर सामने से बोलेंगे तो दूसरे छात्र विरोध कर सकते हैं. 

सवारियों से ठसाठस भरी बस में सफर कर रहे दूसरे छात्र मोहम्मद अनवर सईद ने बताया कि वह भागलपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में पढ़ता है, लेकिन बिना जाए उसकी 75 फीसदी उपस्थिति दर्ज कर ली जाती है. स्कूल में कोई सुविधा नहीं है. ब्लैक बोर्ड और पंखा-टेबल तक नहीं है. स्कूलों को गांव के दबंग परिवारों को शादी या दूसरे कार्यक्रमों के लिए दे दिया जाता है. बाराती और मेहमान क्लासरूम को बर्बाद करके चले जाते हैं. अगर हम स्कूल जाते भी हैं तो मैडम बोल देती हैं कि घर जाओ, अटेंडेंस लग जाएगी.  

Advertisement

हालांकि, छात्र मोहम्मद अनवर ने राज्य के उपमुख्यमंत्री रहे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की तारीफ की और बताया कि तेजस्वी के 17 महीने के कार्यकाल में कुछ हद तक काम हुआ. अल्पसंख्यकों को काफी नौकरियां मिली हैं. खासकर सरकारी टीचर की नौकरी. और बहुत अच्छे अच्छे टीचर आए भी हैं.  

इसी बीच, सीट पर सवार एक युवक सफर कर रहे छात्रों का हामी बना. आरोप लगाया कि बिहार के कई सरकारी स्कूलों के शिक्षकों से आप पहाड़ा इत्यादि पूछ लेंगे तो वो शायद नहीं बता पाएंगे. देखें पूरा Video:- 

वहीं, प्राइवेट बस में खड़े होकर यात्रा कर रहे दिलीप कुमार गोस्वामी ने लालू प्रसाद यादव के राज को जंगलराज बताया. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज को अच्छा बताया. लेकिन आगे कहा कि जदयू और आरजेडी की सरकार रहने के दौरान हुई शिक्षक भर्तीपर सवाल उठाए. कहा कि नीतीश की पिछल सरकार में बहाल हुए सरकारी स्कूल के शिक्षक मोबाइल चलाने में व्यस्त रहते हैं. अगर बच्चे ट्यूशन न पढ़ें तो पास ही नहीं हो पाएंगे.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement