UP Schools- College Closed: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला में सभी स्कूल-कॉलजे 8 दिन तक बंद रहेंगे. सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज 08 जुलाई को बंद होंगे और 16 जुलाई 2023 को खुलेंगे. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर यहां सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान 8 से 16 जुलाई तक बंद रहेंगे. मंगलवार को कांवर यात्रा शुरू हो गई. इसका समापन 15 अगस्त को होगा जब भगवान शिव को पवित्र गंगा जल अर्पित किया जाएगा.
कांवड़ यात्रा के चलते 16 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
जिला मजिस्ट्रेट अरविंद मल्लप्पा बेंगारी ने कहा कि जिले में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर निजी संस्थानों सहित सभी स्कूलों और कॉलेजों को 8 जुलाई से 16 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. जिले को 16 जोन और 80 सेक्टर में बांटा गया है और हर जोन में कार्यपालक दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं.
1379 सीटीटीवी और 3000 पुलिसकर्मी तैनात
डीएम अरविंद मल्लप्पा बेंगारी ने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर 1,379 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि यात्रा सुरक्षा के लिए 3,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा. यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए यहां गंग नहर रोड पर भारी यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और 11 जुलाई से दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को डायवर्ट कर दिया जाएगा. दिल्ली से देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार राजमार्ग पर यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ दिया जाएगा.
aajtak.in