'टूटी खिड़कियां जल्द ठीक कराएंगे', खुलेआम चीटिंग और पेपर लीक पर हरियाणा बोर्ड की सफाई

हरियाणा बोर्ड 12वीं क्लास का अंग्रेजी और 10वीं क्लास का गणित का पेपर लीक हो गया, जिससे बोर्ड की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं. इस पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने सरकारी स्कूलों की टूटी हुई खिड़कियों को जल्द ठीक करवाने की भी बात कही, ताकि नकल की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.

Advertisement
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थिति स्पष्ट की. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थिति स्पष्ट की.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

Haryana Board 10th, 12th Paper Leak: हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं का पेपर लीक होने के बाद  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने आनन फानन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी है. उन्होंने बताया कि अभी तक पेपर लीक केस में पांच छात्रों पर एफआईआर दर्ज की गई है और दो शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण हटा दिया गया है. उन्होंने दावा किया कि बोर्ड पूरी तरह विफल नहीं हुआ है, बल्कि सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. 

Advertisement

बोर्ड सचिव बोले- जल्द ठीक कराई जाएंगी टूटी खिड़कियां
हरियाणा बोर्ड 12वीं क्लास का अंग्रेजी और 10वीं क्लास का गणित का पेपर लीक हो गया, जिससे बोर्ड की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं. इस पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने सरकारी स्कूलों की टूटी हुई खिड़कियों को जल्द ठीक करवाने की भी बात कही, ताकि नकल की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.

पेपर लीक के बाद तुरंत कार्रवाई
शिक्षा बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि जैसे ही पेपर लीक की जानकारी मिली, बोर्ड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. नकल रोकने और बाहरी हस्तक्षेप को कम करने के लिए हर जिले के एसपी को अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि शिक्षा विभाग या बोर्ड से जुड़ा कोई कर्मचारी परीक्षा में कोताही बरतता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चार्जशीट की जाएगी.

Advertisement

सोनीपत में बढ़ा बाहरी हस्तक्षेप
सोनीपत के कई परीक्षा केंद्रों पर बाहरी लोगों की दखलंदाजी और नकल के मामले सामने आए हैं. हालांकि, शिक्षा बोर्ड सचिव ने कहा कि इस संबंध में सोनीपत के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) से रिपोर्ट मांगी गई है.

नूंह जिले में लीक हुए 10वीं-12वीं के पेपर
दरअसल, हरियाणा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होते ही पहले दोनों पेपर लीक हो गए हैं.  गुरुवार को नूंह जिले में स्थित टपकन सेंटर से 12वीं अंग्रेजी का पेपर लीक हुआ था. इसके बाद शुक्रवार को नूंह के ही पुनहाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10वीं कक्षा के गणित विषय का पेपर लीक हो गया. यहां 12वीं अंग्रेजी पेपर लीक की साजिश में दो परीक्षार्थी-दो सुपरवाइजर समेत पांच लोगों पर केस दर्ज हुआ है जिसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

पुन्हाना के एग्जाम सेंटर से दो परीक्षार्थियों पर पेपर लीक का आरोप
10वीं पेपर लीक की सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम फरीदाबाद से संचालित एसटीएफ और उप-मंडल क्वेश्चन पेपर फ्लाइंग स्क्वायड की टीम पुन्हाना के एग्जाम सेंटर पहुंची. जांच के दौरान टीम ने पेपर लीक में दो छात्रों की मिलीभगत पाई. टीम ने सेंटर इंचार्ज को दो परीक्षार्थियों के खिलाफ केस दर्ज कराने का निर्देश दिया. साथ ही संबंधित पर्यवेक्षक को लापरवाही बरतने को लेकर एग्जाम ड्यूटी से हटा दिया है.

Advertisement

पलवल में पकड़े गए सात नकलची
पलवल में एग्जाम सेंटर्स की दीवार फांदकर छात्रों को नकल कराने वाले परिजनों की भीड़ नजर आई.  शुक्रवार को 10वीं मैथ्स के पेपर में पलवल से सात नकलचियों को पकड़ा गया है. नकल पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. बोर्ड की टीम भी जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
भिवानी से जगबीर सिंह की रिपोर्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement