नोएडा के 90 प्राइवेट स्‍कूलों पर लगा 1-1 लाख का जुर्माना, कोरोना काल में वसूली थी मनमानी फीस

जिन स्‍कूलों पर जुर्माना लगाया गया है उनमें जिले के नामचीन स्‍कूल भी शामिल हैं. यह कदम जिले के डीएम मनीष कुमार ने उठाया है. कुल 90 प्राइवेट स्‍कूलों पर यह जुर्माना लगाया गया है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

भूपेन्द्र चौधरी

  • गौतमबुद्ध नगर,
  • 26 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

नोएडा के प्राइवेट स्‍कूलों पर डीएम मनीष कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि हाल ही में हाईकोर्ट ने प्राइवेट स्‍कूलों को कोरोना काल में वसूली गई फीस का 15 फीसदी पैरेंट्स को लौटाने का आदेश दिया था. जिन स्‍कूलों ने इस आदेश का पालन नहीं किया है, उन पर जिले के डीएम ने 1-1  लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है. 

Advertisement

कोरोना काल में ली थी मनमानी फीस
जिन स्‍कूलों पर जुर्माना लगाया गया है उनमें जिले के नामचीन स्‍कूल भी शामिल हैं. कोरोना महामारी के समय स्‍कूलों ने अभिभावकों से पूरी स्‍कूल फीस वसूली थी. इसके खिलाफ अभिभावकों ने हाईकोर्ट में अपील की थी जिसके तहत स्‍कूलों को फीस लौटाने का आदेश दिया गया था. हाईकोर्ट का कहना था कि स्‍कूलों को लॉकडाउन के समय ली गई फीस का 15 फीसदी अभिभावकों को लौटाना होगा.

हाईकोर्ट ने दिया था आदेश
कोर्ट ने माना था कि लॉकडाउन के समय स्‍कूल केवल टीचिंग फीस के अलावा और कोई भी फीस मांगने के हकदार नहीं थे. ऐसे में जो स्‍टूडेंट्स उसी स्‍कूल में आगे की पढ़ाई कर रहे हैं उनकी मौजूद फीस में सेटलमेंट करने और जो स्‍टूडेंट्स स्‍कूल छोड़ चुके हैं उनकी फीस लौटाने का आदेश दिया था. 

Advertisement

1-1 लाख का लगा जुर्माना
हालांकि, कोर्ट के आदेश के बावजूद गौतमबुद्ध नगर जिले के कई स्‍कूलों ने न ही अभिभावकों को फीस लौटाई, और न ही फीस एडजस्‍ट की. नोएडा के डीएम ने अब इन स्‍कूलों की पहचान की है और ऐसे स्‍कूलों पर 1-1 लाख का जुर्माना लगा दिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement