जिस प्लेन से भारत आए पुतिन... जानिए उस पर लिखे 'Россия' का मतलब क्या है

पुतिन जिस विशेष विमान से भारत पहुंचे हैं. उस पर लाल रंग से मोटे अक्षरों में 'Россия' लिखा हुआ है. जब वह ट्रंप से मिलने अलास्का गए थे, तब भी उनके विमान पर यही शब्द लिखे हुए थे. ऐसे में जानते हैं आखिर इस शब्द का मतलब क्या होता है.

Advertisement
रूस के राष्ट्रपति के विशेष विमान से पहुंचे भारत (Photo - ITG) रूस के राष्ट्रपति के विशेष विमान से पहुंचे भारत (Photo - ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंच चुके हैं. उनके आगमन को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही थी. पुतिन का विमान दिल्ली में लैंड करने के बाद इनके प्लेन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. क्योंकि पुतिन अपने विशेष विमान से भारत दौरे पर पहुंचे हैं.

 ऐसे में इनके विमान पर जो लिखा हुआ है, उस बारे काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. लोग इसके मतलब खोज रहे हैं. आखिर पुतिन के विमान पर जो लिखा होता है, उसका मतलब क्या है. 

Advertisement

अलास्का जाने वाले विमान पर भी लिखे थे ये शब्द
व्लादिमीर पुतिन जब अलास्का गए थे, उस वक्त भी उनके विमान पर लिखे शब्द को लेकर काफी चर्चा हुई थी. अलास्का में उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ मुलाकात प्रस्तावित थी. यह मीटिंग यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के लिए एक प्रयास था. 

विशेषज्ञों ने बताया विमान पर लिखे इस शब्द का मतलब
उस वक्त विमानन क्षेत्र के उत्साही विशेषज्ञों ने डोनाल्ड ट्रम्प और व्लादिमीर पुतिन के विमानों की तुलना की थी. जिस विमान से पुतिन अलास्का गए थे, उसी विमान से भारत पहुंचे हुए हैं. यह विमान विशेष रूप से निर्मित इल्यूशिन IL-96 है. यह रूसी राष्ट्रपति के बेड़े का मुख्य विमान है.

यह भी पढ़ें: कितनी खतरनाक है रूस की खुफिया एजेंसी KGB, जिसमें कभी 'जासूस' थे पुतिन!

इस विमान पर लाल रंग के मोटे अक्षरों में "Россия" लिखा है. जिसका अर्थ "रूस " होता है. यह सिरिलिक वर्णमाला से लिए गए अक्षर हैं. अभी जब इनका विमान भारत पहुंचा, तो इस पर भी यही शब्द लाल रंग से लिखे हुए थे. एयरपोर्ट पर रूसी राष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया गया. यहां सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए है. पुतिन दो दिनों के दौरे पर भारत आए हुए हैं.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement