Google Doodle: कौन हैं Stefania Maracineanu, जिन्हें गूगल ने आज डूडल बनाकर किया याद

Google Doodle on Stefania Maracineanu: सर्च इंजन गूगल ने आज, 18 जून 2022 डूडल बनाकर Stefania Maracineanu को याद किया है. यहां जानिए कौन हैं Stefania Maracineanu.

Advertisement
Google Doodle Pays Respect to Stefania Maracineanu Google Doodle Pays Respect to Stefania Maracineanu

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST
  • रेडियोएक्टिविटी की खोज में रहा बड़ा योगदान
  • बताया था कैसे आते हैं भूकंप

Stefania Maracineanu Birth Anniversary, Google Doodle: सर्च इंजन गूगल (Google) ने आज 18 जून को डूडल (Doodle) बनाकर Stefania Maracineanu की 140वीं जयंती पर उन्हें याद किया है. Stefania Maracineanu एक भौतिक विज्ञानी थीं, जिनका रेडियोएक्टिविटी की खोज और रिसर्च में बड़ा योगदान रहा. 

कौन हैं Stefania Maracineanu?
Stefania Maracineanu ने 1910 में भौतिक और रासायनिक विज्ञान में ग्रेजुएशन किया. उन्होंने बुखारेस्ट में सेंट्रल स्कूल फॉर गर्ल्स में एक शिक्षक के रूप में अपना करियर शुरू किया. Stefania Maracineanu को रोमानियाई साइंस मंत्रालय से स्कॉलरशिप भी मिली. वो दौर था जब रेडियम इंस्टीट्यूट मैरी क्यूरी के निर्देशन में काफी तेजी से रेडियोएक्टिविटी में रिसर्च के लिए एक विश्वव्यापी केंद्र बन रहा था. वहां पर मेरिसीनेनु ने पोलोनियम पर अपनी पीएचडी थीसिस पर काम करना शुरू किया. बता दें, पोलोनियम की खोज मैरी क्यूरी ने की थी.

Advertisement

भौतिक विज्ञान में अपनी पीएचडी पूरी करने के लिए, Maracineanu ने पेरिस में सोरबोन विश्वविद्यालय में दाखिला लिया. उसके बाद एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जर्वेटरी में चार साल तक काम करने के बाद, वह रोमानिया लौट आईं और रेडियोएक्टिविटी के अध्ययन के लिए अपने शहर में पहली प्रयोगशाला की स्थापना की. 

आर्टिफिशियल बारिश पर भी किया शोध
Maracineanu ने अपने जीवन के कई साल आर्टिफिशियल बारिश के शोध के लिए समर्पित कर दिए. वो मेरिसीनेनु ही थीं, जिन्होंने पहली बार ये बताया था कि epicenter में रेडियोएक्टिविटी बढ़ने के कारण ही भूकंप आते हैं.

Maracineanu के काम को रोमानिया की विज्ञान अकादमी द्वारा मान्यता दी गई थी जहां उन्हें अनुसंधान निदेशक के रूप में सेवा देने के लिए चुना गया था, हालांकि उन्हें इस खोज के लिए कभी भी वैश्विक मान्यता नहीं मिली.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement