Advertisement

नॉलेज

दिल्ली-NCR की 'जहरीली हवा' से जूझ रहे हैं? तो आपके लिए जानना जरूरी हैं ये 12 बातें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST
  • 1/15

दिल्ली में एक बार फिर 'जहरीली हवा' का सितम शुरू हो गया है. दिपावली से पहले वायु प्रदूषण खतरे के निशान से ऊपर चला गया है. कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी Air Quality Index (AQI) 800 के पार पहुंच गया है. मुंडका में AQI 805 और नोएडा, आरके पुरम, रोहिणी व आनंद विहार का AQI 700 के ऊपर पहुंच गया है. हवा की गुवत्ता मापने के लिए AQI का इस्तेमाल किया जाता है. आइये जानते हैं असल में क्या है AQI? कब खतरनाक होती है हवा? AQI की नॉर्मल रेंज से लेकर कई जरूरी बातें.

  • 2/15

दिल्ली में GRAP स्टेज-III लागू
हवा में बढ़ते प्रदूषण के चलते 03 नवंबर से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) स्टेज-III लागू करने का फैसला लिया है. इसके तहत दिल्ली सरकार की दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (DPCC) ने डीजल, पेट्रोल, केरोसिन से चलने वाले जनरेटर सेट पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

  • 3/15

AQI का क्या मतलब है?
वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का इस्तेमाल दैनिक वायु गुणवत्ता की रिपोर्ट करने के लिए किया जाता है. यह आपको बताता है कि आपकी हवा कितनी साफ या प्रदूषित है, और इससे जुड़े स्वास्थ्य प्रभाव आपके लिए चिंता का विषय हो सकते हैंय AQI प्रदूषित हवा में सांस लेने के कुछ घंटों या दिनों के भीतर आपके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों पर ध्यान केंद्रित करता है.

Advertisement
  • 4/15

AQI क्यों महत्वपूर्ण है?
AQI का उद्देश्य लोगों को यह जानने में मदद करना है कि आपके आस-पास की वायु गुणवत्ता उनके स्वास्थ्य पर कैसे प्रभाव डालती है. पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (ईपीए) पांच प्रमुख वायु प्रदूषकों के लिए एक्यूआई की गणना करती है, जिसके लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता मानक स्थापित किए गए हैं.

  • 5/15

वायु प्रदूषण को कैसे मापा जाता है?
हवा की शुद्धता मापने के लिए AQI का इस्तेमाल किया जाता है. यह एक इकाई है, जिसके आधार पर पता चला जाता है कि उस इलाके की हवा कितनी साफ है. इसमें अलग-अलग कैटेगरी होती है, जिससे समझा जाता है कि उस स्थान की हवा में कितना प्रदूषण है. एयर क्वालिटी इंडेक्स मुख्य रूप से 8 प्रदूशकों ((PM10, PM2. 5, NO2, SO2, CO, O3, NH3, and Pb)) से मिलाकर बनाया जाता है. घुले जहरीले और मिट्टी के कणों को मापने के लिए PM2.5 और PM10 का इस्तेमाल होता है. वायु प्रदूषण का मतलब है हवा में सल्फर डाइऑक्साइड (SO2), नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2), और कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) की मात्रा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय किए गए मापदंड से अधिक हैं.

  • 6/15

AQI की सामान्य सीमा क्या है?
100 या उससे कम पर AQI मान आमतौर पर संतोषजनक माना जाता है. जब AQI मान 100 से ऊपर होता है, तो वायु गुणवत्ता पहले कुछ संवेदनशील समूहों के लोगों के लिए हानिकारक होती है.

Advertisement
  • 7/15

AQI की 6 कैटेगरी कौन-सी हैं?
AQI की 6 श्रेणियां हैं- अच्छा (Good), संतोषजनक (Satisfactory), मध्यम प्रदूषित (Moderately polluted), खराब (Poor), बहुत खराब (Very Poor) और गंभीर (Severe). वहीं प्रस्तावित AQI आठ प्रदूषकों (PM10, PM2.5, NO2, SO2, CO, O3, NH3, और Pb) पर विचार करेगा जिसके लिए अल्पकालिक (24 घंटे की औसत अवधि तक) राष्ट्रीय परिवेश वायु गुणवत्ता मानक निर्धारित हैं.

  • 8/15

201 से 450 के पार तक, जानें AQI की स्टेज
201 से 300 तक का AQI 'खराब' श्रेणी में आता है और इसे स्टेज 1 प्रतिबंधों के अंतर्गत बांटा गया है.
301 और 400 के बीच AQI स्तर को 'बहुत खराब' के रूप में बांटा जाता है, जो स्टेज 2 के अंतर्गत आता है.
401 से 450 के AQI को 'गंभीर' माना जाता है, स्टेज 3 के अंतर्गत आता है.

  • 9/15

अपने घर में AQI कैसे चेक करें?
आमतौर पर अपनी आंखों और नाक से अपने आस-पास के एयर पॉल्यूशन के बारे में पता कर सकते हैं. वायु प्रदूषण बढ़ने पर आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है. इसके अलावा बेसमेंट और गंदे डक्टवर्क या नालियों जैसे नम क्षेत्रों में पनपने वाली फंफूद या फंगस चेक करें. अगर फंगस है तो आपके घर के कुछ हिस्सों में बदबू आने लगेगी है.

Advertisement
  • 10/15

सवाल 7: गूगल मैप पर हवा की गुणवत्ता कैसे चेक करें?
स्टेप 1: सबसे पहले अपने Android या iOS डिवाइस पर Google मैप खोलें.
स्टेप 2: लोकेशन सर्च करें.
स्टेप 3: एक बार लोकेशन सेट हो जाने पर, अपनी स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने पर उपलब्ध लेयर्स बटन पर टैप करें.
स्टेप 4: आपको मैप टाइप में AQI चेक करने का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपकी लोकेशन और उसके आस-पास AIQ लेवल दिख जाएगा.

  • 11/15

वायु प्रदूषण के लिए कौन सा मास्क सबसे अच्छा है?
अगर आपको बाहर रहना जरूरी है तो एक्सपर्ट्स मास्क पहनने की सलाह देते हैं. N95 मास्क (जिसे KN95 या FFP2 मास्क के रूप में भी जाना जाता है) आपको वायु प्रदूषण से बचाने और छोटे कणों को फ़िल्टर करने के काम आ सकता है. जैसा कि नाम से पता चलता है, ये मास्क हवा में मौजूद कणों को 95% तक फ़िल्टर करने की सुविधा देते हैं. हालांकि आपके पास ये नहीं है, तो सर्जिकल मास्क या यहां तक कि एक स्कार्फ भी कुछ नहीं से बेहतर है.

  • 12/15

किस देश का AQI सबसे अच्छा है?
दुनिया में सबसे कम प्रदूषित देश के रूप में ऑस्ट्रेलिया इस सूची में सबसे ऊपर है. 2022 में दुनिया की कुछ सबसे स्वच्छ हवा वाली रैंकिंग में सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता वाले दुनिया के 25 सबसे कम प्रदूषित शहरों में फिनलैंड, स्वीडन, नॉर्वे, आइसलैंड, एस्टोनिया के शहरों का दबदबा है. 

  • 13/15

2023 की वर्ल्ड AQI में भारत का स्थान क्या है?
भारत की राजधानी दिल्ली 2023 विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट में चौथे स्थान पर है. स्विस एयर क्वालिटी टेक्नोलॉजी कंपनी (IQAir) के अनुसार, चियांग माई (थाईलैंड), काठमांडू (नेपाल) और शेनयांग (चीन) के बाद दिल्ली दुनिया का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर है.

  • 14/15

वायु प्रदूषण के मुख्य कारण क्या हैं?
हवा के बहाव में कमी आना, हरियाणा और पंजाब के किसानों द्वारा पराली जलना, वाहनों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि आना, पेड़ों का अधिक मात्रा में कटाव, साथ ही ग्‍लोबल वार्मिंग बढ़ना आदि.

  • 15/15

वायु प्रदूषण कम करने के लिए क्या करना चाहिए?
सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करना चाहिए, जब जरूरत न हो तो लाइटें बंद कर दें, रीसाइक्लिंग और दोबारा इस्तेमाल पर जोर देना चाहिए. प्लास्टिक थैलियों का इस्तेमाल बंद होना चाहिए, जंगल की आग और धूम्रपान में कमी जरूरी है, एयर कंडीशनर की जगह पंखों का इस्तेमाल करें, चिमनियों के लिए फिल्टर का इस्तेमाल होना जरूरी है, पटाखों के प्रयोग से बचें आदि

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement