बदल गई UPSC की वेबसाइट, पुराना OTR भी अमान्य... अब इस नए पोर्टल से करना होगा आवेदन

UPSC website changed: यूपीएससी का नया पोर्टल आज, 28 मई 2025 से शुरू हो गया और इसका इस्तेमाल सीडीएस परीक्षा-II, 2025 और एनडीए व एनए-II, 2025 के लिए आवेदन करने के लिए किया जाएगा, जिनकी अधिसूचना भी आज जारी हो रही है.

Advertisement
UPSC नया ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल लॉन्च किया (फोटो सोर्स- स्क्रीनग्रैब) UPSC नया ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल लॉन्च किया (फोटो सोर्स- स्क्रीनग्रैब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

UPSC New Website: यूपीएससी भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आवेदन करने के लिए नया ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल (UPSC New Online Application Portal) लॉन्च किया है. इस पोर्टल के जरिए उम्मीदवार अब आसानी से ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन पत्र भर सकेंगे. नया पोर्टल आज, 28 मई 2025 से शुरू हो गया और इसका इस्तेमाल सीडीएस परीक्षा-II, 2025 और एनडीए व एनए-II, 2025 के लिए आवेदन करने के लिए किया जाएगा, जिनकी अधिसूचना भी आज जारी हो रही है.

Advertisement

चार हिस्सों में बंटा होगा यूपीएससी का नया पोर्टल
यूपीएससी का पुराना एप्लीकेशन पॉर्टल https://upsconline.gov.in/upsc/OTRP/index.php है, जबकि नया पोर्टल https://upsconline.nic.in/ आज से शुरू किया गया है. नए यूपीएससी ऑनलाइन आवेदन पोर्टल में चार मुख्य हिस्से हैं, जो होम पेज पर चार अलग-अलग कार्ड्स के रूप में दिखाई देंगे. इनमें से तीन हिस्से - अकाउंट क्रिएशन, यूनिवर्सल रजिस्ट्रेशन, और कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म, जो  सभी परीक्षाओं के लिए सामान्य जानकारी से संबंधित हैं. उम्मीदवार इन तीनों हिस्सों को किसी भी समय भर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर अपडेट कर सकते हैं. 

चौथा पार्ट, परीक्षा है, जिसमें परीक्षा से संबंधित नोटिस, आवेदन और आवेदन की स्थिति जैसी जानकारी शामिल होगी. इस पार्ट में उम्मीदवारों को केवल परीक्षा-विशिष्ट जानकारी भरनी होगी, जो परीक्षा की अधिसूचना में बताए गए समय के दौरान उपलब्ध होगी. इस नई व्यवस्था से उम्मीदवारों को काफी सुविधा होगी. वे पहले तीन हिस्सों को पहले से भरकर तैयार रख सकते हैं, जिससे परीक्षा अधिसूचना जारी होने पर केवल परीक्षा-विशिष्ट जानकारी भरनी होगी. इससे समय की बचत होगी और अंतिम समय की हड़बड़ी से बचा जा सकेगा.

Advertisement

अब नए पोर्टल से करना होगा आवेदन, पुराना OTR नहीं चलेगा
यूपीएससी ने सभी उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आगे से नए पोर्टल (https://upsconline.nic.in) पर नए सिरे से आवेदन करें और अपने दस्तावेज अपलोड करें. पुराना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) मॉड्यूल अब मान्य नहीं होगा. पोर्टल के होम पेज और सभी प्रोफाइल/मॉड्यूल पर विस्तृत दिशा-निर्देश उपलब्ध हैं, जो उम्मीदवारों को आवेदन और दस्तावेज अपलोड करने में मदद करेंगे.

यूपीएससी ने यह भी सुझाव दिया है कि उम्मीदवार अपने आधार कार्ड को पहचान पत्र के रूप में उपयोग करें. इससे पहचान और अन्य विवरणों का सत्यापन आसान, तेज और निर्बाध होगा. आधार कार्ड के जरिए दी गई जानकारी सभी परीक्षाओं के लिए स्थायी और सामान्य रिकॉर्ड के रूप में काम करेगी. यूपीएससी के इस नए कदम से आवेदन प्रक्रिया को और अधिक आसान और उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाने की उम्मीद है. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे नए पोर्टल का उपयोग करें और समय पर अपने आवेदन पूरे करें. अधिक जानकारी के लिए https://upsconline.nic.in पर जाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement