UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी ने कई पदों पर निकाली सरकारी नौकरी, 7th CPC के तहत मिलेगा वेतन

UPSC Recruitment 2022, Sarkari Naukri 2022: सरकारी नौकरी तलाश रहे योग्य उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से जल्द आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न पदों पर कुल 43 रिक्तियों को भरा जाएगा.

Advertisement
UPSC Recruitment 2022 UPSC Recruitment 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

UPSC Recruitment 2022, 7th Pay Commission Jobs: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (Senior Scientific Assistant), स्पेशलिस्ट ग्रेड-III समेत कई पदों भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

यूपीएससी भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह भर्ती अभियान अलग अलग पदों पर कुल 43 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया गया है. आवेदन शुरू हो चुके हैं, योग्य उम्मीदवार 15 दिसंबर 2022 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत वेतन दिया जाएगा.

Advertisement

UPSC Vacancy 2022: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स

  • सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट: 18 पद
  • जूनियर माइनिंग जियोलॉजिस्ट: 7 पद
  • असिस्टेंट माइनिंग जियोलॉजिस्ट: 6 पद
  • असिस्टेंट एग्रीकल्चर मार्केटिंग एडवाइजर: 5 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड III: 4 पद
  • केमिस्ट: 3 पद

कुल खाली पदों की संख्या - 43 पद

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा पोस्ट वाइज वर्क एक्सपीरियंस भी मांगा गया है. वहीं, अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की अधिकम आयु सीमा 30 वर्ष और 40 वर्ष है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी. पोस्ट वाइज एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एज लिमिट्स की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. यूपीएससी जॉब नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

Advertisement

आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क देना होगा. केवल नकद में या एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके. वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.

UPSC Recruitment 2022 Notification

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement