Interview Questions: अगर सभी नौकरी ढूंढना बंद कर दें, तो क्‍या बेरोजगारी खत्‍म हो जाएगी? जानिये जवाब

UPSC IAS Mock Interview Questions: अक्‍सर इंटरव्‍यू राउंड में उम्‍मीदवारों को सबसे ज्‍यादा परेशानी होती है क्‍योंकि इंटरव्‍यू पैनल उम्‍मीदवारों के व्‍यावहारिक ज्ञान की भी परीक्षा लेते हैं. इसके लिए बड़े ही ट्र‍िकी सवाल उम्‍मीदवारों से पूछे जाते हैं. इनके जवाब पहले से पता नहीं किए जा सकते, मगर इनके लिए पहले से तैयारी जरूर की जा सकती है.

Advertisement
IAS Mock Interview: IAS Mock Interview:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

UPSC IAS Mock Interview Questions: यूपीएससी की सिविस सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. इसे क्लियर करने के लिए केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि प्रेजेंस ऑफ माइंड की भी जरूरत होती है. अक्‍सर इंटरव्‍यू राउंड में उम्‍मीदवारों को सबसे ज्‍यादा परेशानी होती है क्‍योंकि इंटरव्‍यू पैनल उम्‍मीदवारों के व्‍यावहारिक ज्ञान की भी परीक्षा लेते हैं. इसके लिए बड़े ही ट्र‍िकी सवाल उम्‍मीदवारों से पूछे जाते हैं. इनके जवाब पहले से पता नहीं किए जा सकते, मगर इनके लिए पहले से तैयारी जरूर की जा सकती है. आइये IAS मॉक इंटरव्‍यू के माध्‍यम से कुछ ऐसे सवाल और जवाब समझते हैं जिससे उम्‍मीदवार अपनी तैयारी और बेहतर कर सकते हैं.

Advertisement

सवाल: क्‍या UPSC की तैयारी में जुटे उम्‍मीदवारों की गिनती देश के बेरोजगारों में की जानी चाहिए?
जवाब: ऐसे सवाल में पैनल यह जानना चाहता है कि उम्‍मीदवार खुद के बारे में क्‍या सोचता है. क्‍या वह तैयारी के दौरान खुद को बेरोजगार समझकर अवसाद में था. उम्‍मीदवार जवाब दे सकता है कि बेरोजगार उन्‍हें माना जाता है जो एक्टिवली जॉब सर्च कर रहे हों. पूरे कॉन्फिडेंस से UPSC की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स को बेरोजगार नहीं माना जाना चाहिए.

सवाल: अगर सभी नौकरी ढूंढना बंद कर दें, तो क्‍या बेरोजगारी की दर कम हो जाएगी?
जवाब: काउंटर क्‍वेश्‍चन हमेशा मुश्किल होते हैं. उम्‍मीदवार जवाब दे सकता है कि यह शायद सही हो सकता है, मगर यह संभव नहीं है. आजीविकी चलाने के लिए और जीवनयापन के लिए नौकरी जरूरी है. ऐसे में नौकरी ढूंढना बंद कर देना कोई ऑप्‍शन नहीं है.

Advertisement

सवाल: इस पूरे कमरे को कितने सिक्‍कों से भरा जा सकता है?
जवाब: ऐसे सवाल पर उम्‍मीदवार कमरे को देखकर कोई तुक्‍का लगाने का प्रयास न करें. पैनल आपकी एनालिटिकल स्किल को जांचने का प्रयास कर रहा है. उम्‍मीदवार कह सकता है कि कमरे के डायमेंशंस नापकर इसका आयतन पता कर लेंगे और सिक्‍के के आयतन की जानकारी से पता कर लेंगे. इससे आपकी प्रॉब्‍लम सॉल्विंग स्किल्‍स का पता चलता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement