UGC NET 2022 Important Notice: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट 2022 का एप्लीकेशन फॉर्म भरा है, उन्हें अपने एप्लीकेशन में करेक्शन का मौका दिया गया है. उम्मीदवार एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन करेक्शन कर सकते हैं.
एनटीए द्वारा नोटिस के अनुसार, यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 के एप्लीकेशन करेक्शन (UGC NET 2022 Application Correction Window) का आखिरी मौका सोमवार, 23 मई 2022 रात 09 बजे तक है. उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करके एप्लीकेशन करेक्शन कर सकते हैं. एनटीए ने कहा कि सुधार करने का कोई दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा. सुधार सुविधा का फायदा उठाने के लिए एक अतिरिक्त शुल्क लागू हो सकता है.
यूजीसी नेट 2022 एप्लीकेशन फॉर्म में क्या ठीक कर सकते हैं और क्या नहीं?
जिन उम्मीदवारों ने आधार कार्ड का इस्तेमाल किया है, वह अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्थायी पता, पोस्टल एड्रेस, उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि, लिंग और फोटो ठीक नहीं कर सकते हैं. केवल पिता या माता का नाम ठीक कर सकते हैं. वहीं, जिन उम्मीदवारों ने आधार कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया है, वह अपना नाम, पिता का नाम या माता का नाम में से किसी एक को ठीक कर सकते हैं. हालांकि, इन्हें भी मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, परमानेंट या कॉरेस्पोंडेंस एड्रेस ठीक करने की परमिशन नहीं है.
UGC NET 2022 Exam Date: कब हो सकता है नेट एग्जाम?
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एनटीए दिसंबर 2021 और जून 2022 के लिए यूजीसी-नेट परीक्षा जून में मर्ज किए गए चक्रों में एक साथ आयोजित करेगा. इससे पहले, यूजीसी ने घोषणा की थी कि यूजीसी-नेट परीक्षा जून 2022 के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित की जा सकती है. परीक्षा दो शिफ्ट में - सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. हालांकि, एनटीए जल्द ही यूजीसी नेट 2022 परीक्षा तारीख का आधिकारिक नोटिस जारी करेगा.
बता दें कि UGC NET साल में दो बार आयोजित किया जाता है लेकिन कोविड-19 को देखते हुए दिसंबर 2021 का चक्र स्थगित होने के कारण यूजीसी नेट का जून 2022 का चक्र में भी देरी हुई है. इसलिए NTA ने दिसंबर 2021 और जून 2022 दोनों साइकिल की परीक्षाओं को एक साथ आयोजित कराने का फैसला किया है. हालांकि, इसके लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है, आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक अपडेट और जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
यूजीसी नेट 2022 करेक्शन विंडो को ऑफिशियल नोटिस, यहां देखें
ऑनलाइन करेक्शन का डायरेक्ट लिंक, ये रहा-
aajtak.in