SSC MTS, Hawaldar Recruitment 2022: एसएससी एमटीएस, हवलदार भर्ती परीक्षा 2022 अप्रैल 2023 में आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, उनके पास आवेदन का आज आखिरी मौका है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 24 फरवरी 2023 को बंद हो जाएगी. इसके बाद आवेदकों को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने का मौका दिया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इससे पहले एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार भर्ती परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 17 फरवरी थी, जिसे बाद में 24 फरवरी तक बढ़ाया गया था. एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 26 फरवरी है जबकि चालान के माध्यम से फीस जमा करने की आखिरी तारीख 27 फरवरी कर दी गई है. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 02 और 03 मार्च 2023 (लागू फीस के साथ) को खुलेगी.
10वीं पास करें आवेदन
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिक) पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आयु सीमा सीबीएन (राजस्व विभाग) में MTS और हवलदार दोनों पदों के लिए 18 वर्ष से 25 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी.
12 हजार से ज्यादा वैकेंसी
आयोग कुल 12,523 रिक्तियों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करेगा. इसमें से 10,880 पर MTS के और 529 पद हवलदार के हैं. इच्छुक उम्मीदवार आज ही अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से दर्ज कर दें.
अप्रैल 2023 में होगा एसएससी एमटीएस एग्जाम
योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित टियर-I परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित की जाएगी. आयोग ने अभी एग्जाम डेट की जानकारी जारी नहीं दी है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. आयोग परीक्षा से उचित समय पहले अपनी वेबसाइट पर SSC MTS Exam Date जारी करेगा.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
एसएससी एमटीएस, हवलदार भर्ती परीक्षा 2022 की जरूरी तारीखें-
aajtak.in