RRB NTPC CBT 2 Date Released: आरआरबी एनटीपीसी लेवल 2, 3, 5 के लिए एग्‍जाम डेट्स जारी, देखें शेड्यूल

RRB NTPC CBT 2 Exam 2022 Date: जनवरी 2022 में जारी CBT 1 रिजल्‍ट पर छात्रों के बड़े विरोध के बाद बोर्ड ने संशोधित रिजल्‍ट जारी करने का फैसला किया था. CBT 2 का आयोजन उन सभी उम्‍मीदवारों के लिए होगा जो संशोधित रिजल्‍ट के आधार पर क्‍वालिफाई घोषित किए गए हैं.

Advertisement
RRB NTPC CBT 2 Notice: RRB NTPC CBT 2 Notice:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 17 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST
  • 12 जून से शुरू होंगे एग्‍जाम
  • जल्‍द जारी होंगे एडमिट कार्ड

RRB NTPC CBT 2 Exam 2022 Date: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने वेतन स्तर 5, 3 और 2 के लिए नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-2) की डेट्स जारी कर दी हैं. इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर विजिट कर जारी नोटिस चेक कर सकते हैं और एग्‍जाम डेट्स की जानकारी देख सकते हैं. 

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, RRB NTPC CBT 2 परीक्षा 12 जून, 2022 से आयोजित की जाएगी. वे सभी उम्‍मीदवार जो CBT 1 परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए हैं और CBT 2 के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं, वे परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे. CBT 1 के रिजल्‍ट 30 मार्च से 1 अप्रैल, 2022 के बीच बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किए गए थे. 

Advertisement

बता दें कि वेतन स्तर -6 और 4 के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT 2) का आयोजन 09 और 10 मई 2022 को किया गया था. बोर्ड अब 12 जून से बाकी बचे वेतन स्‍तर के पदों की भर्ती के लिए CBT 2 का आयोजन करने जा रहा है. परीक्षा में शामिल होने के लिए एग्‍जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप 10 दिन पहले और एडमिट कार्ड एग्‍जाम से 4 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे. 

जनवरी 2022 में जारी CBT 1 रिजल्‍ट पर छात्रों के बड़े विरोध के बाद बोर्ड ने संशोधित रिजल्‍ट जारी करने का फैसला किया था. रिवाइज्‍ड रिजल्‍ट में लाखों की गिनती में और उम्‍मीदवार क्‍वालिफाई घोषित किए गए. CBT 2 का आयोजन उन सभी उम्‍मीदवारों के लिए होगा जो संशोधित रिजल्‍ट के आधार पर क्‍वालिफाई घोषित किए गए हैं. कोई भी जरूरी जानकारी केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement