RRB Group D CBT 1 Admit Card 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRC Group D Recruitment 2019 भर्ती के लिए CBT 1 की डेट्स जारी कर दी हैं. लगभग 1.2 करोड़ उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा 23 फरवरी 2022 से कई चरणों में शुरू होगी. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर इसका नोटिस जारी किया है. उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने एडमिट कार्ड की जरूरत होगी.
जारी नोटिस के अनुसार, एग्जाम सिटी चेक करने के लिए इंटिमेशन स्लिप परीक्षा के 10 दिन पहले जारी की जाएगी. इसके अलावा उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले रिलीज़ किए जाएंगे. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे 19 फरवरी 2022 से अपने एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in समेत अन्य सभी रीजनल रेलवे वेबसाइट पर लाइव होगा.
बोर्ड ने जानकारी दी है कि 4,85,607 उम्मीदवारों के आवेदन अमान्य हो गए हैं. इन उम्मीदवारों के लिए फोटोग्राफ और सिग्नेचर सुधारने का लिंक 16 दिसंबर से वेबसाइट पर लाइव होगा. उम्मीदवार 26 दिसंबर तक अपने एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. जिन उम्मीदवारों का एग्जाम पहले फेज़ में होगा, उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर इसकी जानकारी जारी कर दी जाएगी. अन्य जानकारियों के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर जारी नोटिस चेक करें.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in