REET Admit Card 2022 Out: जारी हुआ रीट एडमिट कार्ड, ये रहा डाउनलोड लिंक, एग्जाम पैटर्न और पासिंग मार्क्स

REET Admit Card 2022 Out at reetbser2022.in: राजस्थान रीट एडमिट कार्ड 2022 जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा के लिए करीब 16 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (REET Hall Ticket) डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
REET Admit Card 2022 Out REET Admit Card 2022 Out

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST
  • 23 और 24 जुलाई को होगा रीट एग्जाम
  • एडमिट कार्ड के साथ ही मिलेगी एंट्री

REET Admit Card 2022 at reetbser2022.in: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) राजस्थान ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों राजस्थान एलिबिजिलिटी एग्जाम फॉर टीचर 2022 के लिए आवेदन किया था, वे अब रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (REET Hall Ticket) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

REET 2022 परीक्षा ऑफलाइन मोड यानी पेन और पेपर मोड में 23 और 24 जुलाई, 2022 को  आयोजित की जाएगी. उम्‍मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर दर्ज सभी डिटेल्‍स को क्रॉस-चेक करें. बता दें कि रीट परीक्षा का एडमिट कार्ड किसी भी उम्‍मीदवार को डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा. उम्‍मीदवारों को अपने ऑनलाइन एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ ही परीक्षा सेंटर पर उपस्थित होना होगा. किसी भी उम्‍मीदवार को एडमिट कार्ड के बगैर एग्‍जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

Advertisement

How to Download REET Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें रीट एडमिट कार्ड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होम पेज पर, 'Download Admit Card' लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब लॉग इन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्‍टेप 4: एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्‍टेप 5: परीक्षा के दिन के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें.

REET Admit Card 2022 Download link

REET Exam Pattern: जानें कैसा होगा पेपर
 राजस्थान रीट परीक्षा दो लेवल- लेवल 1 और लेवल 2 के लिए आयोजित की जाती है. राजस्थान रीट परीक्षा कुल 150 मार्क की होगी, प्रत्येक सवाल एक अंक का होगा. रीट लेवल 1 में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा- I (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गुजराती, उर्दू, सिंधी, पंजाबी), भाषा- II (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गुजराती, उर्दू, सिंधी, पंजाब) गणित और वातावरण का अध्ययन से सवाल पूछे जाएंगे. वहीं REET Level 2 में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा- I (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गुजराती, उर्दू, सिंधी, पंजाबी), भाषा- II (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गुजराती, उर्दू, सिंधी, पंजाबी) विज्ञान और गणित या सामाजिक विज्ञान से सवाल पूछे जाएंगे.

Advertisement

REET Qualifying Marks 2022: पास होने के लिए चाहिए इतने परसेंट मार्क्स
जनरल - 60% (टीएपी और नॉन टीएसपी), एसटी - 36% (टीएसपी), 55% (नॉन टीएसपी) एससी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस - 55% (टीएपी और नॉन टीएसपी), पूर्व-कर्मचारी और विधवा - 50% (टीएपी और नॉन टीएसपी)पीडब्ल्यूडी - 40% (टीएपी और नॉन टीएसपी) और सहरिया जन-जाति - 36% (टीएपी और नॉन टीएसपी).

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement