UGC NET December 2023 Registration: शुरू हुए यूजीसी नेट के आवेदन, देखें फीस, एग्जाम डेट और जरूरी अपडेट

ugcnet.nta.nic.in, NTA UGC NET December 2023 Registration: एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2023 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 28 अक्टूबर 2023 तक चलेंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान 29 अक्टूबर रात 11:50 बजे तक करें.

Advertisement
NTA UGC NET Registration 2023: ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई NTA UGC NET Registration 2023: ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

UGC NET December 2023 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या यूजीसी नेट 2023 के दिसंबर 2023 संस्करण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. जो उम्मीदवार यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम में बैठना चाहते हैं, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर से शुरू हो चुके हैं.

Advertisement

एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2023 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 28 अक्टूबर 2023 तक चलेंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान 29 अक्टूबर रात 11:50 बजे तक करें. एप्लीकेशन विंडो बंद होने के बाद, 30 से 31 अक्टूबर (रात 11:50 बजे) को फॉर्म एडिट विंडो दो दिन के लिए खुलेगी.

यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम 2023 कब होगा?
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 6 से 22 दिसंबर, 2023 तक होगा. परीक्षा शहर केंद्रों की घोषणा नवंबर के आखिरी सप्ताह में की जाएगी और एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव होगा. उत्तर कुंजी और परिणाम की तारीखें अभी घोषित नहीं की गई हैं.

यहां देखें यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा का नोटिफिकेशन-

NTA UGC NET Registration 2023: ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
स्टेप 1: सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: यहां 'UGC NET December 2023 Registration open Click Here' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, अब न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: जरूरी दिशानिर्देश पढ़ें और प्रोसीड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 6: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉगइन करें.
स्टेप 7: जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, फीस जमा करें.
स्टेप 8: आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट ले लें.

Advertisement

अभी आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें-

यूजीसी नेट 2023 आवेदन शुल्क
सामान्य/अनारक्षित: 1,150 रुपये
सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल: 600 रुपये
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ट्रांसजेंडर: 325 रुपये

बता दें कि एक अभ्यर्थी द्वारा केवल एक ही आवेदन भर सकता है. एनटीए ने कहा कि एक से अधिक आवेदन जमा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा के लिए आवेदन करने में किसी भी कठिनाई के मामले में, उम्मीदवार आगे स्पष्टीकरण के लिए 011-40759000 /011 - 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement