IRCTC ने क्लर्क के पदों के लिए जारी किए ऑफर लेटर? रेलवे ने दिया ये जवाब

सोशल मीडिया पर कथित रूप से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के नाम से एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें 'कमर्शियल क्लर्क' के पद पर नियुक्ति का दावा किया जा रहा है. 

Advertisement
Indian Railways Commercial Clerk post fact check Indian Railways Commercial Clerk post fact check

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

भारतीय रेलवे में नौकरी (Railway Jobs) के नाम पर धोखाधड़ी को लेकर रेल मंत्रालय ने अलर्ट किया है. रेलवे में सरकारी नौकरी पाने के चक्कर में लोग ठगी का शिकार हो सकते हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर कथित रूप से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के नाम से एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें 'कमर्शियल क्लर्क' के पद पर नियुक्ति का दावा किया जा रहा है. 

Advertisement

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एजेंसी प्रेस इंफॉरमेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पोस्ट की पड़ताल करते हुए अपॉइंटमेंट लेटर (Appointment Letter) की इस खबर को फर्जी बताया है.

रेल मंत्रालय (Ministry Of Railways) ने भी इसे भ्रामक बताते हुए ट्वीट कर कहा कि रेलवे की ओर से ऐसा कोई भी विज्ञापन जारी नहीं किया गया है. रेलवे नौकरी से जुड़ी फर्जी खबरों को लेकर अलर्ट करता रहता रहा है. 

बता दें कि इससे पहले अगस्त 2020 में भी भारतीय रेलवे ने 5000 से ज्यादा भर्ती के विज्ञापन को फर्जी करार दिया था. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) की ओर से साफ कहा गया था कि रेलवे ने ऐसी कोई वैकेंसी नहीं निकाली है, ये विज्ञापन फर्जी हैं. रेल मंत्रालय ने आगाह करते हुए कहा था कि ऐसी भर्तियों के झांसे में ना आएं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement