Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना में 10वीं पास के लिए भर्तियां, सैलरी 50 हजार से अधिक

Indian Army Recruitment, Sarkari Naukri 2021: उम्‍मीदवारों को पदानुसार अलग-अलग वेतन मिलेगा. कार्पेंटर पोस्‍ट के लिए वेतन 19,900 रुपये से 63,200 रुपये प्रति माह तक होगा. जबकि अन्‍य पदों के लिए 18,000 से 56,900 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.

Advertisement
Indian Army Recruitment 2021: Indian Army Recruitment 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 26 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST
  • 10वीं पास कर सकते हैं अप्‍लाई
  • 08 जनवरी तक करें आवेदन

Indian Army Recruitment, Sarkari Naukri 2021: भारतीय सेना ने अपने पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ कैंट (झारखंड) में ग्रुप C पदों के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए 10वीं और 12वीं पास उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं. आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in पर इसके संबंध में भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें सभी जरूरी जानकारियां देखकर उम्‍मीदवार आवेदन दर्ज कर सकते हैं. आवेदन 08 जनवरी 2022 तक स्‍वीकार किए जाएंगे.

Advertisement

इन पदों पर होनी है भर्ती

  • कार्पेंटेर - 1 पद
  • कुक - 6 पद
  • धोबी - 1 पद
  • दर्जी - 1 पद

उम्‍मीदवारों को पदानुसार अलग-अलग वेतन मिलेगा. कार्पेंटर पोस्‍ट के लिए वेतन 19,900 रुपये से 63,200 रुपये प्रति माह तक होगा जबकि अन्‍य पदों के लिए 18,000 से 56,900 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा. नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 या समकक्ष पास होना जरूरी है. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है.

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल/ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. सभी योग्य उम्मीदवार पंजाब रेजिमेंटल सेंटर ग्रुप सी भर्ती 2021 के लिए भरा हुआ एप्लिकेशन फॉर्म और जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स कमांडेंट, पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ कैंट, पिन कोड - 829130 (झारखंड) के पते पर निर्धारित समय के भीतर पंजीकृत डाक से भेज सकते हैं.

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement