Bihar BSSC CGL 2022 Admit Card & Exam Dates: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने बिहार ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड कॉम्पिटेटिव प्रीलिम्स एग्जाम 2022 की नई तारीखें जारी कर दी हैं. जिन उम्मीदवारों ने बिहार में इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया था, वे बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर जरूरी नोटिस चेक सकते हैं.
आयोग (बीएसएससी) द्वारा एग्जाम नोटिस के मुताबिक, बिहार सीजीएल 2022 की प्रारंभिक परीक्षा 23 और 24 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड (BSSC CGL 2022) एडमिट कार्ड जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
BSSC CGL Admit Card 2022: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
स्टेप 1: सबसे पहले बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'CGL Exam 2022 admit card' (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
नवंबर में होनी थी बीएसएससी सीजीएल परीक्षा
दरअसल, बिहार एसएससी सीजीएल 2022 प्रीलिम्स पहले 26 और 27 नवंबर 2022 को आयोजित किया जाना था, जिसे किन्हीं कारणों से स्थगित कर दिया गया था. आयोग अब ये परीक्षा 23 और 24 दिसंबर को आयोजित करने वाला है.
2187 पदों पर होगी भर्ती
बीएसएससी सीजीएल 2022 भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2187 रिक्तियां भरी जाएंगी. इनमें सेक्रेटरिएट असिस्टेंट के 1360 पद, प्लानिंग असिस्टेंट 125 पद, मलेरिया इंस्पेक्टर 74 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी के 02 पद और ऑडिटर के 626 पद शामिल हैं. प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन एग्जाम देना होगा. मेन एग्जाम की तारीख बाद में आयोग की वेबसाइट पर बताई जाएगी.
aajtak.in