BECIL Recruitment 2022: 10वीं, 12वीं पास से लेकर मास्टर्स तक के लिए नौकरी का मौका, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

BECIL Recruitment 2022 Last Date: 10वीं पास से मास्टर डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है. बेसिल भर्ती अभियान के माध्यम से 100 से ज्यादा रिक्तियां भरी जाएंगी.

Advertisement
BECIL Recruitment 2022 BECIL Recruitment 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST
  • बेसिल भर्ती 2022 की लास्ट डेट बढ़ी
  • 44,900 रुपये तक मिलेगी सैलरी

BECIL Recruitment 2022: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडियन लिमिटेड (BECIL) भर्ती 2022 का नया नोटिस जारी हुआ है. जिन योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक लॉअर डिवीजन क्लर्क (LDC), स्टोनोग्राफर, लाइब्रेरियन, जूनियर वार्डन, स्टोर कीपर, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर समेत विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, उन्हें 07 जुलाई तक अप्लाई करने का मौका दिया गया है. 

जो उम्मीदवार बेसिल भर्ती 2022 विज्ञापन संख्या - 150 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह बेसिल की आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर आवेदन कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवारों को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS), बिलासपुर में नौकरी दी जाएगी.  इससे पहले ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 28 जून 2022 थी.

Advertisement

वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती (BECIL Recruitment 2022) अभियान का उद्देश्य लोअर डिवीजन क्लर्क, फार्मासिस्ट, स्टेनोग्राफर, तकनीशियन, ऑप्टोमेट्रिस्ट, लाइब्रेरियन और विभिन्न अन्य पदों पर कुल 123 रिक्तियों को भरना है.

कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (कक्षा 10वीं) परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार से लेकर एमएससी मेडिकल डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. पोस्ट वाइज शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है. इसकी पूरी डिटेल के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

कितनी मिलेगी सैलरी?
10वीं पास उम्मीदवारों को 13, 290 रुपये से 18,750 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा. वहीं, 12वीं पास उम्मीदवारों को 18,750 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा ग्रेजुएट और मास्टर डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों को हर महीने 35,400 रुपये से 44,900 रुपये तक तनख्वाह दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

Advertisement

जानें कैसे करें आवेदन?
योग्य उम्मीदवार सबसे पहले बेसिल की आधिकारिक वेबसाइट becilregistration.com पर जाएं. होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें. यहां विज्ञापन संख्या-150 पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. अब फीस जमा करें. फीस जमा होते ही आपका आवेदन भी जमा हो जाएगा. उम्मीदवार आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.

BECIL Recruitment 2022 Notification link

Last Date Extend Notice

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement