NEET UG 2024 City Slip Out: करीब 24 लाख स्टूडेंट्स के लिए जारी हुई नीट यूजी सिटी स्लिप, यहां से करें डाउनलोड

NEET UG 2024 City Slip released: NEET UG परीक्षा 5 मई को निर्धारित है. उम्मीदवारों को NEET UG परीक्षा शहर केंद्र सूचना पर्ची और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. आवेदन संख्या, जन्म तिथि और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल्स का उपयोग करना होगा.

Advertisement
NEET UG 2024 City Slip released NEET UG 2024 City Slip released

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

NEET UG 2024 City Slip released:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) की एग्जाम सिटी स्लिप (Advance city intimation slip) जारी कर दी है. नीट यूजी 2024 के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट - neet.ntaonline.in पर जाकर इसे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने के बाद, अब एजेंसी जल्द ही एडमिट कार्ड (NEET UG Admit Card 2024) भी जारी करेगी.

Advertisement

5 मई को होगा नीट यूजी एग्जाम

NEET UG परीक्षा 5 मई को निर्धारित है. उम्मीदवारों को NEET UG परीक्षा शहर केंद्र सूचना पर्ची और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. आवेदन संख्या, जन्म तिथि और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल्स का उपयोग करना होगा. एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं. NEET UG शहर स्लिप में आवेदक का नाम, जन्म तिथि और पंजीकरण संख्या के साथ-साथ विषयों और उनके कोड शामिल होंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे उन्हें ठीक से चेक करें.

How to Download NEET UG Exam City Slip: यहां देखें स्टेप्स
स्टेप 1: सबसे पहले नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाएं
स्टेप 2: होमपेज पर NEET UG city slip लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अगली विंडो पर, रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
स्टेप 4: सबमिट पर क्लिक करें और NEET UG एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक और डाउनलोड करें.

Advertisement

NEET UG 2024 City Slip Download Link

बता दें कि NEET UG शहर स्लिप एडमिट कार्ड जारी होने से पहले जारी की जाती है ताकि परीक्षा देने वाले उम्मीदवार उसी के अनुसार यात्रा योजना बना सकें. NEET UG शहर स्लिप में परीक्षा शहर और एग्जाम डे की डिटेल्स होती हैं. ध्यान रहे, इसे एडमिट कार्ड न समझें, एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जाएगा.

NEET UG Exam Pattern: यहां देखें एग्जाम पैटर्न
NEET UG प्रश्न पत्र में चार विषय शामिल होंगे - भौतिकी, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान और वनस्पति विज्ञान. प्रत्येक विषय में दो खंड होंगे. खंड A में 35 प्रश्न होंगे और खंड B में 15 प्रश्न होंगे. 15 प्रश्नों में से, उम्मीदवार किन्हीं 10 प्रश्नों को हल करने का प्रयास कर सकते हैं.

नीट यूजी 2024 के लिए करीब 24 लाख ने रजिस्ट्रेशन किया
इस बार, NEET UG 2024 के लिए कुल 23,81,833 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जिनमें से 10 लाख से अधिक छात्र, 13 लाख से अधिक छात्राएं हैं और 24 छात्रों ने ‘थर्ड जेंडर’ श्रेणी के तहत पंजीकरण कराया है. इसके अलावा रजिस्टर्ड छात्रों में, 10 लाख से अधिक छात्र ओबीसी एनसीएल, 6 लाख सामान्य, 3.5 लाख अनुसूचित जाति (एससी), 1.8 लाख छात्र जनरल-ईडब्ल्यूएस कैटेगरी और 1.5 लाख अनुसूचित जनजाति (एसटी) कैटेगरी से हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement