NEET UG Postponed: नीट यूजी परीक्षा हुई स्‍थगित, NTA ने इन स्‍टूडेंट्स के लिए जारी किया नोटिस

NEET UG 2023 Postponed: नेशनल इलेजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2023) का आयोजन 07 मई, रविवार को दोपहर 2 से शाम 5:20 बजे तक किया जाना है. मणिपुर राज्‍य के 5751 स्‍टूडेंट्स नीट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं. इन स्‍टूडेंट्स की परीक्षा स्‍थगित कर दी गई है.

Advertisement
NEET 2023 Postponed NEET 2023 Postponed

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 06 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

NEET UG 2023 Postponed: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी परीक्षा के लिए जरूरी नोटिस जारी किया है. मणिपुर राज्‍य में जारी हिंसा और तनाव की स्थिति को देखते हुए राज्‍य के एग्‍जाम सेंटर्स पर परीक्षा रद्द कर दी गई है. नेशनल इलेजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2023) का आयोजन 07 मई, रविवार को दोपहर 2 से शाम 5:20 बजे तक किया जाना है. मणिपुर राज्‍य के 5751 स्‍टूडेंट्स नीट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं. इन स्‍टूडेंट्स की परीक्षा स्‍थगित कर दी गई है और अब NTA द्वारा इन उम्‍मीदवारों के लिए नई एग्‍जाम डेट घोषित की जाएगी.

Advertisement

07 मई को होनी है परीक्षा
नीट परीक्षा के माध्यम से देशभर के कॉलेजों में विभिन्न मेडिकल कोर्सेज की 1.90 लाख सीटों पर एडमिशन दिए जाएंगे. परीक्षा के लिए 21 लाख 60 हजार स्‍टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है जो अब तक कि सर्वाधिक संख्या है. बता दें कि मणिपुर के अलावा अन्‍य सभी राज्‍यों में नीट परीक्षा तय समय और शेड्यूल पर ही आयोजित की जाएगी. कैंडिडेट्स रविवार 07 मई को नीट एग्‍जाम में अपने वैध एडमिट कार्ड के साथ शामिल होंगे.

NEET UG 2023: फुल स्‍लीव्‍स, मेटल बटन के कपड़े रहेंगे प्रतिबंधित, देख लें जरूरी गाइडलाइंस

इतनी सीटों पर मिलेगा एडमिशन
परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश 11 बजे से शुरू हो जाएगा और 1.30 बजे तक चलेगा. सभी परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पर अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है. परीक्षा पूरी तरह पेन एंड पेपर मोड में होगी. यह परीक्षा MBBS की 104333 , BDS की 27868, Ayush पाठ्यक्रम ( बीऐएमएस, बीएचएमएस, बीवायएमएस, बीयूएमएस,) की 52720 एवं चयनित BSc नर्सिंग कॉलेज के कोर्सेज़ की करीब 1 लाख 90 हजार सीटों के लिए होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement