NATA 2022 Application: नाटा एग्‍जाम के लिए एप्लिकेशन का आखिरी मौका आज, ऐसे करें अप्‍लाई

NATA 2022 Application: एनएटीए द्वारा परीक्षा का पहला चरण 12 जून को आयोजित किया जाना है. वहीं एनएटीए 2022 चरण 2 और 3 टेस्‍ट क्रमशः 03 जुलाई और 24 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे.

Advertisement
NATA 2022 Application: NATA 2022 Application:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST
  • रजिस्‍ट्रेशन आज 23 मई को बंद होंगे
  • ऑनलाइन परीक्षा 12 जून से शुरू होगी

NATA 2022 Application: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA 2022) रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया आज 23 मई को बंद होने जा रही है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक NATA 2022 एप्लिकेशन फॉर्म जमा नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर विजिट कर आवेदन दर्ज कर सकते हैं. NATA प्रवेश परीक्षा देश में ग्रेजुएट आर्किटेक्‍चर कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. NATA टेस्‍ट में उम्‍मीदवारों की ड्राइंग और ऑर्ब्‍जवेशन स्किल, सेंस ऑफ प्रपोर्शन, एस्‍थेटिक सेंस्टिविटी और क्रिटिकल थिंकिंग की परीक्षा होती है.

Advertisement

काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) सत्र 2022-23 के लिए तीन बार प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. एनएटीए द्वारा परीक्षा का पहला चरण 12 जून को आयोजित किया जाना है, वहीं एनएटीए 2022 चरण 2 और 3 टेस्‍ट क्रमशः 03 जुलाई और 24 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे. परीक्षा तीनों सेशंस के लिए दो पालियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.

NATA 2022 Application: ऐसे करें आवेदन
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर 'NATA 2022 Application' के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब अपनी डिटेल्‍स दर्ज कर एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
स्‍टेप 4: सभी जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करें.
स्‍टेप 5: भरा हुआ एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें.

Advertisement

किसी भी उम्मीदवार को आर्किटेक्चर कोर्स में तब तक प्रवेश नहीं दिया जाएगा जब तक कि कम से कम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास न हो. भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में 50 प्रतिशत नंबर होने जरूरूी होंगे. बता दें कि एप्लिकेशन का लिंक आज शाम बंद हो जाएगा जिसके बाद किसी भी उम्‍मीदवार को आवेदन का मौका नहीं दिया जाएगा. किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

अभी अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement