JoSAA Counselling 2025: IIT और NIT एडमिशन के लिए 3 जून से शुरू होगी जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया, नोट करें जरूरी डेट्स

JoSAA Counselling 2025 Important Dates: JoSAA काउंसलिंग के लिए केवल वे ही उम्मीवार आवेदन कर सकते हैं जो JEE Main 2025 या JEE Advanced 2025 पास होंगे, वे ही JoSAA काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट में भाग लेने के पात्र हैं. इस साल की काउंसलिंग पांच राउंड में आयोजित की जाएगी, जिसमें IIT और NIT+ संस्थानों के लिए एक विशेष फाइनल राउंड होगा.

Advertisement
JoSAA काउंसलिंग 2025 का शेड्यूल जारी (सांकेतिक तस्वीर) JoSAA काउंसलिंग 2025 का शेड्यूल जारी (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

JoSAA Counselling 2025 Dates: इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने काउंसलिंग प्रोसेस का डिटेल्ड शेड्यूल जारी कर दिया है. JEE Main 2025 या JEE Advanced 2025 एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://josaa.nic.in/ पर जाकर महत्वपूर्ण तारीखें चेक कर सकेंगे.

JoSAA काउंसलिंग के लिए केवल वे ही उम्मीवार आवेदन कर सकते हैं जो JEE Main 2025 या JEE Advanced 2025 पास होंगे, वे ही JoSAA काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट में भाग लेने के पात्र हैं. इस साल की काउंसलिंग पांच राउंड में आयोजित की जाएगी, जिसमें IIT और NIT+ संस्थानों के लिए एक विशेष फाइनल राउंड होगा. आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को AAT के परिणाम जारी होने के बाद 8 जून से आर्किटेक्चर-विशिष्ट विकल्पों का चयन करने की अनुमति दी जाएगी.

Advertisement

JoSAA Counselling 2025 Important dates: 3 जून से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
उम्मीदवार काउंसलिंग के विभिन्न राउंड के लिए नीचे दिए गए शेड्यूल को देख सकते हैं-

  • पंजीकरण और विकल्प भरना - 3 जून से 12 जून, 2025
  • मॉक सीट अलॉटमेंट 1 - 9 जून, 2025
  • मॉक सीट अलॉटमेंट 2 - 11 जून 2025
  • अंतिम विकल्प लॉकिंग - 12 जून 2025
  • राउंड 1 सीट अलॉटमेंट - 14 जून 2025
  • राउंड 2 सीट अलॉटमेंट - 21 जून 2025
  • राउंड 3 सीट अलॉटमेंट - 28 जून 2025
  • राउंड 4 सीट अलॉटमेंट - 4 जुलाई 2025
  • राउंड 5 सीट अलॉटमेंट - 10 जुलाई 2025
  • IIT/NIT+ के लिए अंतिम राउंड - 16 जुलाई 2025

यहां देखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन-

शेड्यूल के अनुसार, ऑनलाइन पंजीकरण और विकल्प भरने की विंडो 3 जून, 2025 को खुलेगी. आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी. उम्मीदवारों को सूचित विकल्प बनाने में मदद करने के लिए, JoSAA दो मॉक सीट अलॉटमेंट प्रकाशित करेगा, पहला 9 जून को और दूसरा 11 जून को. यह उन तिथियों तक दर्ज की गई प्राथमिकताओं पर आधारित होगा.

Advertisement

उम्मीदवारों को 12 जून तक अपनी अंतिम पसंद को लॉक करना होगा. पहले दौर के लिए सीट अलॉटमेंट परिणाम 14 जून को आवश्यक सत्यापन और डेटा सुलह के बाद घोषित किए जाएंगे.

कब आएगा JEE एडवांस्ड रिजल्ट 2025?
JEE एडवांस्ड 2025 के परिणाम IIT कानपुर द्वारा 2 जून, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in के माध्यम से घोषित किए जाएंगे. आर्किटेक्चर प्रोग्राम के लिए इच्छुक छात्रों को उन विशिष्ट सीटों के लिए पात्र होने के लिए AAT भी उत्तीर्ण करना होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement