IIT में एडमिशन के लिए जारी हुआ JEE एडवांस्ड AAT का रिजल्ट, यहां चेक करें अपना स्कोर

JEE Advanced AAT Results 2025: जेईई एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार अब IIT (BHU) वाराणसी, IIT खड़गपुर और IIT रुड़की द्वारा प्रस्तावित B.Arch. प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. जेईई एडवांस्ड एएटी 2025 परीक्षा 5 जून 2025 को सिंगल शिफ्ट में आयोजित की गई थी.

Advertisement
JEE एडवांस्ड AAT 2025 का रिजल्ट जारी हुआ JEE एडवांस्ड AAT 2025 का रिजल्ट जारी हुआ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

JEE Advanced AAT Results 2025: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर ने जेईई एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस एंट्रेंस एग्जाम में बैठे थे, वे अब जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

जेईई एडवांस्ड एएटी 2025 परीक्षा 5 जून 2025 को सिंगल शिफ्ट में आयोजित की गई थी. परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली.  रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.

Advertisement

JEE Advacnce AAT Result 2025: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर, JEE एडवांस्ड AAT परिणाम 2025 डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
- लॉग इन करने और सबमिट करने के लिए अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
- आगे के लिए रिजल्ट पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.

अभी रिजल्ट चेक करने के लिए इस Direct Link पर क्लिक करें-

आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार अब IIT (BHU) वाराणसी, IIT खड़गपुर और IIT रुड़की द्वारा प्रस्तावित B.Arch. प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

JoSAA काउंसलिंग
JoSAA (Joint Seat Allocation Authority) IITs, NITs, और अन्य संस्थानों में सीट आवंटन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करता है. JoSAA 2025 काउंसलिंग 3 जून 2025 से शुरू हो चुकी है. JoSAA कई राउंड में सीट अलॉट करता है. आपकी रैंक, चुनी गई प्राथमिकताएं, और उपलब्ध सीटों के आधार पर सीट दी जाएगी. हर IIT (Kharagpur, Roorkee, BHU) के लिए B.Arch की कट-ऑफ अलग होती है. ज्यादा रैंक वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलती है. कट-ऑफ पिछले साल के ट्रेंड, परीक्षा की कठिनाई, और आवेदकों की संख्या पर निर्भर करती है. अधिक संबंधित विवरणों के लिए, उम्मीदवारों को JEE एडवांस्ड 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement