IIM CAT Admit Card 2023: यहां से डाउनलोड करें कैट एडमिट कार्ड, 26 नवंबर को होगा एग्जाम, जानें आगे क्या?

IIM CAT Admit Card 2023: आईआईएम मैनेजमेंट पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट एग्जाम आयोजित किया जाता है. ये परीक्षा देशभर के विभिन्न शहरों में 300 परीक्षा केंद्रों पर 26 नवंबर 2023 को तीन आयोजित की जाएगी.

Advertisement
IIM CAT 2023 Admit Card IIM CAT 2023 Admit Card

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

IIM CAT 2023 Admit Card: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), लखनऊ ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए कैट 2023 का फॉर्म भरा था, वे अब आईआईएम लखनऊ की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी.

Advertisement

दरअसल, आईआईएम मैनेजमेंट पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट एग्जाम आयोजित किया जाता है. ये परीक्षा देशभर के विभिन्न शहरों में 300 परीक्षा केंद्रों पर 26 नवंबर 2023 को तीन आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4.30 बजे से 6.3 बजे तक चलेगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

IIM CAT 2023 Admit Card: जानिए कैसे डाउनलोड करें आईआईएम कैट एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर कैट एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

अभी कैट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-

कैट परीक्षा के बाद क्या?
परीक्षा समाप्त होने के बाद, IIM लखनऊ परीक्षा की आधिकारिक आंसर-की जारी करेगा. IIM लखनऊ द्वारा जारी आधिकारिक कट-ऑफ अंक और उत्तर कुंजी को अंतिम माना जाएगा. उम्मीदवारों को अपने अंकों की गणना के लिए आधिकारिक कुंजी का उपयोग करना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement