CUET UG 2024 Date sheet Out: 15 से 24 मई तक चलेंगे सीयूईटी यूजी, देखें सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल

CUET UG 2024 Date sheet Out: 12वीं पास करने के बाद कॉलेज में एडमिशन की राह देख रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. एनटीए, 15 मई से 24 मई तक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET UG 2024 आयोजित करने जा रहा है. एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और अपने 'एक्स' (ट्विटर) अकाउंट के माध्यम से डेट और शिफ्ट वाइज एग्जाम का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है.

Advertisement
CUET UG 2024 Exam Schedule Out: 15 मई से शुरू होंगे एग्जाम CUET UG 2024 Exam Schedule Out: 15 मई से शुरू होंगे एग्जाम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

सीयूईटी यूजी 2024 एग्जाम की सब्जेक्ट वाइज डेटशीट जारी कर दी गई है. जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन (UG Admission 2024) के लिए आवेदन किया था, वे सीयूईटी यूजी या नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG) 2024 कंप्लीट एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. एनटीए, 15 से 24 मई 2024 तक हाइब्रिड मोड (कंप्यूटर-आधारित टेस्ट और पेन-एंड-पेपर) में सीयूईटी यूजी एग्जाम आयोजित करेगा.

Advertisement

इन विषयों के लिए 15 मिनट अधिक मिलेंगे

CUET (UG) 2024 63 टेस्ट पेपर प्रदान करता है. अधिकांश विषयों की परीक्षा अवधि 45 मिनट होगी. हालांकि, कुछ विषयों जैसे  अकाउंटेंसी, अर्थशास्त्र, भौतिकी, कंप्यूटर विज्ञान/सूचना विज्ञान अभ्यास, रसायन विज्ञान, गणित/अनुप्रयुक्त गणित और सामान्य परीक्षा के लिए अतिरिक्त 15 मिनट भी मिलेंगे, जिसके बाद पेपर की अवधि 60 मिनट हो जाएगी.

CUET UG 2024 Exam Date Sheet Out: यहां देखें पूरा शेड्यूल

13.48 लाख उम्मीदवार देंगे सीयूईटी यूजी एग्जाम

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) देश के बाहर के 26 शहरों सहित भारत के 380 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 13.48 लाख उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित करेगी. एनटीए द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, "यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का समान अवसर मिले, यह परीक्षण पेपर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, जिसे कुछ उम्मीदवारों ने पेन और पेपर मोड में चुना है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रत्येक चुने गए टेस्ट पेपर का समय ध्यान रखें. बाकी पेपर सीबीटी (कंप्यूटर-आधारित टेस्ट) मोड में आयोजित किए जाएंगे."

Advertisement

छात्रों के लिए पेपर पैटर्न में बदलाव

पिछले सीयूईटी पेपर में 10 पेपर लिखने होते थे लेकिन इस साल से नियमों बदलाव किया गया है. अब उम्मीदावरों को सीयूईटी की परीक्षा क्लियर करने के लिए सिर्फ छह पेपर ही लिखने होंगे. इसमें से कैंडिडेट चार डोमेन पेपर, एक भाषा पेपर और एक सामान्य परीक्षण पेपर का विकल्प चुन सकते हैं. या फिर वे तीन डोमेन पेपर, दो भाषा पेपर और एक सामान्य परीक्षण पेपर चुन सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement