CUET PG 2024: पोस्टग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (CUET PG) 2024 परीक्षा 11 से 28 मार्च 2024 तक आयोजित होने वाली है. परीक्षा सिटी स्लिप 4 मार्च तक और एडमिट कार्ड 7 मार्च तक अस्थायी रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक सीयूईटी पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, उनके पास आज आखिरी मौका है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज (24 जनवरी) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2024) के लिए आवेदन विंडो बंद कर देगा. आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 25 जनवरी 2024 तक है.
CUET PG 2024: ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Register' लिंक पर क्लिक करें और जरूरी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन के बाद जनरेट हुए क्रेडेंशिल्स की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 4: जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, फीस जमा करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.
अभ्यर्थी कुल मिलाकर अधिकतम चार टेस्ट पेपर कोड चुन सकेंगे. उम्मीदवार एक सामान्य पेपर को एक विषय के रूप में चुन सकता है क्योंकि पिछले वर्षों की तरह प्रत्येक पेपर के साथ कोई सामान्य परीक्षा नहीं होगी.
सीयूईटी पीजी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म में उनके स्थायी पते या वर्तमान पते के आधार पर उम्मीदवारों को अपनी पसंद के दो शहरों का चयन करना होगा. एनटीए उम्मीदवारों को 27 और 29 जनवरी, 2024 के बीच सीयूईटी पीजी 2024 आवेदन पत्र में सुधार करने की भी अनुमति देगा.
परीक्षा का समय
इस परीक्षा का आयोजन केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में आवेदन करने के लिए किया जाता है. CUET PG परीक्षा को हल करने का समय पहले 2 घंटे (120 मिनट) का था, अब उसे घटाकर 1 घंटा 45 मिनट (105 मिनट) कर दिया गया है. इस परीक्षा का आयोजन तीन शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 10:45 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 बजे से शाम 6:15 बजे तक आयोजित की जाएगी.
सीयूईटी पीजी एग्जाम पैटर्न
CUET PG 2024 परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को 75 मल्टीपल चॉइस क्वेश्नचन (MCQ) का जवाब देना होगा. बता दें, पिछले साल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट में कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे। इस बार प्रश्नों की संख्या को कम कर दिया गया है.
aajtak.in